Mradhubhashi
Search
Close this search box.

1200 करोड़ में बना यदाद्री मंदिर की खास बातें

तेलंगाना में करीब 1200 करोड़ की लागत से बने श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के भव्य मंदिर ‘यदाद्री’ का सोमवार को सीएम के. चंद्रशेखर राव ने इनॉगरेशन किया। अब यह भक्तों के लिए खुल चुका है।

श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी का यह मंदिर बीते 100 साल में कृष्णशिला से बनने वाला दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है। मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे पूरी तरह शास्त्रों के मुताबिक बनाया गया है। और खूबसूरती ऐसी है कि अच्छे-अच्छे महलों को भी फीका कर दे।

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का अनुमानित खर्च 1100 करोड़ बताया गया है, वहीं यदाद्री मंदिर प्रोजेक्ट पर तेलंगाना सरकार 1200 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। 1000 करोड़ रुपए तो खर्च भी हो चुके हैं।

खास बात यह है कि मंदिर में 140 किलो सोना लग रहा है। इसमें से 125 किलो सोना तो गर्भगृह के गुंबद (विमान गोपुरम) पर ही लग रहा है। यहां ब्लैक ग्रेनाइट स्टोन भी ऐसे लगाए गए हैं, जिनका 1 हजार साल तक कुछ नहीं बिगड़ेगा।

यहाँ 12 फ़ीट ऊंची और 30 फ़ीट लम्बी गुफा है जिसमें नरसिंह भगवान के 3 अलग अलग रूपों में 3 मूर्तियां विराजमान हैं ,,, इस मंदिर में उपयोग की गयी पत्थरों की जाँच विशेष तौर पर लैब में की गयी है। बताया जाता है कि ये पत्थर 500 सैलून से अधिक समय तक टिके रहते हैं। इसमें हर द्वार के ऊपर सोने का कलश रखा हुआ है ।

यहाँ पहुँचने से पहले पैदल जाने वाले भक्तों को 400 सीढियाँ चढ़नी होंगी। इसके प्रांगण में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सहित सभी विशेष अतिथियों के लिए प्रेसिडेंशियल विला बना हुआ है जो सभी सुविधाओं से युक्त हैं ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट