Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नगर के युवा कलाकार प्रेमचन्द सागर का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

बड़वाह। बड़वाह नगर के युवा कलाकार प्रेमचन्द सागर ने केथवास पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की पेटिंग बनाकर  न केवल नगर का नाम रोशन किया, बल्कि गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में प्रतिभागी के रूप में नाम भी दर्ज कराया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वरा युवा कलाकार प्रेमचंद सागर को गोल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेमचंद सागर ने मंच पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को उन्ही की तश्वीर केनवास पर बनाकर भेंट स्वरूप दी। यह खरगोन जिले के एक मात्र चुने गए कलाकारों में सागर का नाम दर्ज है। गिनीज के ऑफिशियल अटेम्ट में फेसबुक पर ऑनलाइन 1 घंटे में सर्वाधिक कालकारो की पेटिंग अपलोड करके बनाया गया है। इस प्रतियोगिता में 1149 पोष्ट ऑनलाइन इवेंट के लिए किए गए थे। जिसमे से 797 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स को तोड़ने के लिए दिशा निर्देशों के अनुसार सही पाए गए थे। भारत में 900 से ज्यादा कलाकारों ने एवं 184 शहरो व 26 राज्यों से भाग लिया। साथ ही 200 से ज्यादा कलाकारों ने 112 देशों से भाग लिया।

बड़वाह के युवा ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकोर्ड बनाया

इस कोरोना काल में कलाकारों को प्रतिभा को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकोर्ड बनाने एवं वहा तक पहुचाने में सहयोग किया। उल्लखेनीय है कि म.प्र जिला खरगोन बड़वाह शहर के वरिष्ठ जाने पहचाने कलाकार सागर पेंटर के सुपुत्र प्रेमचन्द सागर बड़वाह के युवा ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकोर्ड बनाया और अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकोर्ड में प्रतिभागियों के रूप में दर्ज करवाया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी पेटिंग को केनवास पर उतारी और बड़वाह शहर का नाम भी रोशन किया।

इस कलाकार को राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा भी बड़वाह में सम्मानित किया गया है। साथ ही बाहर से आए एसपी, डीएसपी एवं उनकी पूरी टीम के द्वरा भी बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट