Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना डेल्टा वैरिएंट के नए स्वरुप AY-4 मिलने से हड़कंप, 7 मरीजों में हुई पुष्टि

इंदौर। इंदौर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का नया स्वरुप सब लीनियंज AY.4 मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। डेल्टा वैरीएंट के जिनोम सीक्वेंसिंग का पता लगाने के लिए इंदौर से एनसीडीसी दिल्ली सितंबर में कुछ सैंपल भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट में इंदौर के कुछ सैंपल में डेल्टा वैरीएंट के सब लीनियज AY.4 की पुष्टि हुई है।

इस वैरिएंट को लेकर फिलहाल दुनिया भर में रिसर्च चल रही है। ऐसे में इसके नेचर को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन कई एक्सपर्ट ने इस वैरिएंट की संक्रामक क्षमता को पुराने वैरिएंट से तेज बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हालांकि स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.एस. सैत्या के मुताबिक इस वैरीएंट का कोई घातक परिणाम अभी तक देखने को नहीं मिला है इंदौर में 6 लोगों में डेल्टा के सब लिनीजयज AY.4 और धार में 1 व्यक्ति में इसकी पुष्टि हुई है। सभी लोगो को कोरोना के दोनों डोज़ लग चुके थे।

इंदौर में जिन 6 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है उसमें से तीन लोग महू आर्मी कैंट एरिया के है। अभी तक जिन लोगों में सब लीनियज AY.4 की पुष्टि हुई है,उनकी स्थिति बिल्कुल सामान्य है। आने वाले समय में लगातार स्वास्थ विभाग सैंपल भेज कर NCDC से नए स्ट्रेन की जानकारी जुटा केस स्टडी करता रहेगा।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट