Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कैमरे के तार काट चोरी की घटना को दिया अंजाम, कोचिंग क्लास से ले गए कम्पयूटर

कोचिंग में चोरी

इंदौर.  अनलॉक होने के बाद इंदौर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है। पिछले लॉकडाउन से बंद कोचिंग संस्थाओं को चोरों ने निशाना बना लिया है। भंवरकुआं क्षेत्र की एक कोचिंग के ताले तोड़कर अंदर रखे कंप्यूटर को चुरा ले गए। चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे शातिर चोरों ने सबसे पहले आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटे, ताकि उनकी चोरी पकड़ी ना जा सके।   

पुलिस ने सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की। चोरी की यह घटना भवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर स्थित एक कोचिंग संस्था की है। दूसरा लॉकडाउन होने के बाद से ही यहां के संचालक प्रकाश ने कोचिंग को बंद कर रखा था। जब कोचिंग को फिर से शुरू करने के लिए संचालक अपनी कोचिंग पहुंचा, तो ताला बदला हुआ मिला। जिसको दूसरी चाबी से खोलने के बाद अंदर देखा तो पूरा सामान गायब था, जितने कंप्यूटर सिस्टम लगे थे, सब चोरी हो गए। वहीं पास में लगे कैमरे के भी तार को कटे हुए मिले। लेकिन पुलिस अब आस-पास लगे कैमरों के फुटेजों के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट