Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अवैध शराब बेचने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने इस तरह पकड़ा

अवैध शराब माफिया

बड़वाह. पुलिस महानिरीक्षक इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं उपपुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज तिलकसिंह द्वारा शराब के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है । उक्त निर्देर्शो का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अवैध शराब की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।

इसी के चलते बड़वाह पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रावत पलासिया तरफ से विशाल उर्फ रूद्राक्ष पिता दिनेश जाति मराठा तथा आकाश उर्फ गाप्ट्या पिता सन्तोष वर्मा दोनों निवासी बजरंग घाट बाइक से कच्ची हाथ भट्टी की शराब बड़वाह की और लेकर आने वाले हैं। सुचना पर पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्रसिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) खरगोन डॉ. नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी बड़वाह मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बड़वाह संजय व्दिवेदी द्वारा तत्काल फोर्स को योजना बनाकर रवाना किया गया।

योजना के अनुसार एक टीम जयन्ती माता रोड पर फारेस्ट नाके के आगे रोड किनारे छिप कर बैठे थोड़ी देर बाद रावत पलासिया तरफ से एक मोटर सायकिल आती हुई दिखी जिसकी सीट पर बीच में थैली रखी हुई दिखी और दो व्यक्ति बैठे हुए दिखे। नजदीक आने पर घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकडा। आरोपियों के पास से दो थैलियों में कच्ची हाथ भट्टी की कुल 60 लीटर शराब मिली।

इसी के साथ सुलगाँव तरफ से सुनिल तथा दिनेश पिता करणसिंह दोनों कच्ची हाथ भट्टी की शराब बड़वाह की और जा रहे थे। तभी सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकडा। आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 70 लीटर शराब जब्त की।

इसी के साथ सनावद से चोरल तरफ जाने वाले दो लोग विक्की उर्फ विकास पिता दिलिप पानसरे और लोकेश उर्फ लक्की पिता राहुल उर्फ लिमजी चौहान के पास से 54 लीटर शराब जब्त की जिसकी कीमत करीब 24,300 रूपये है।  

बड़वाह से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट