Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल लोक की मूर्तियां सुना रहीं शिव कथा ऑडियो गाइड के रूप में पूरी कथा हिंदी में सुनाई दे रही

महाकाल लोक की मूर्तियां सुना रहीं शिव कथा ऑडियो गाइड के रूप में पूरी कथा हिंदी में सुनाई दे रही

उज्जैन। अब क्यूआर कोड स्कैन करते ही उज्जैन के श्री महाकाल लोक में स्थापित भगवान शिव सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों का कथा संदर्भ मिलने लगा है। इसके लिए श्रद्धालुओं के पास दो विकल्प हैं, एक मूर्ति के सामने लगी पट्टिका पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कीजिए। दूसरा अपने मोबाइल में आॅडियो गाइड के रूप में उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा लांच ‘यूएमए’ एप डाउनलोड करें, जिसके बाद उस मूर्ति की कथा पढ़ने और सुनने की सुविधा है।


श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद परिसर में स्थापित मूर्तियों के सामने एक पट्टिका लगाई, जिस पर हिंदी और अंग्रेजी में मूर्ति और चित्र का कथासार लिखा गया था। इस पर क्यूआर कोड भी लगाया गया था। इस सुविधा का 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जिसे मोबाइल पर स्कैन करने पर आॅडियो गाइड के रूप में पूरी कथा हिंदी में सुनाई भी दे रही है। श्रद्धालु इस सुविधा से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि मूर्तियों को देख मन में जिज्ञासा जागती थी कि इसका क्या प्रसंग रहा होगा।
जल्द सभी भाषाओं में मिलेगी जानकारी कंपनी के सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि ‘यूएमए’ एप को अपडेट किया जा रहा है, जल्द ही गुजराती, मराठी, अंग्रेजी में भी कथा सुनने की यह सुविधा मिल पाएगी।

महाकाल लोक में मूर्तियों व म्यूरल के नीचे संबंधित कथाएं भी अंकित की गई हैं, इसके बारे में जानने के लिए क्यूआर कोड भी बनाए गए हैं, जिन्हें मोबाइल से स्कैन कर उसके बारे में या उससे जुड़ी जानकारी सुनी जा सकती है, ये अपने आप में काफी अनूठा प्रयोग है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी समय से उत्सुकता थी। अब ये सब जानकारी आॅडियो फॉर्मेट में है। इसके लिए ‘उमा’ मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद मूर्ति या म्यूरल पर जो कोड है उसे स्कैन कर उसके बारे में आॅडियो फॉर्मेट में आसानी से जानकारी हासिल की जा सकती है।

न्यूनतम शुल्क पर खास ऑडियो डिवाइस भी मिलेगा
यदि आप महाकाल कॉरिडोर के दर्शन करने गए हैं और आपके पास मोबाइल नहीं है तो आप परेशान न हों श्रद्धालु महाकाल मंदिर ऑफिस से न्यूनतम शुल्क देकर एक खास आॅडियो डिवाइस ले सकते हैं, इस डिवाइस में भी स्कैन करने का ऑप्शन होगा । प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों के मुताबिक श्रद्धालुओं को भगवान शिव के बारे में सुनने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करते ही ये भी च्वाइस मिलेगा कि वो बड़ी या छोटी कहानी सुनना चाहते हैं, इसके लिए 500 डिवाइस महाकाल मंदिर में लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट