Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बाइक सस्ते में बेचकर शौक पूरे करने में खर्च करते थे पैसा 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल जब्त

बाइक सस्ते में बेचकर शौक पूरे करने में खर्च करते थे पैसा 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल जब्त

धार। थाना मनावर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। चोर गिरोह का मुखिया गंधवानी निवासी तिलकराज है, इसके गिरोह के साथी कृष्णा पिता सुमेरसिंह किराडेÞ निवासी धनतलाब, अरुण पिता चैनसिंह जमरा निवासी बेहड़दा, रवि पिता करण मुवेल निवासी खंडलाई, अक्षय उर्फ अक्की पिता दिनेश निवासी रणतलाब मनावर हैं। यह इनके साथ मिलकर लगातार धार एंव आसपास के जिलों में मोटरसाइकिल चोरी करता था। आरोपियों से जब्त 10 मोटरसाइकिलों में से 5 थाना मनावर, 2 थाना पीथमपुर ,1 सागौर, 1 इंदौर अन्य 1 मोटरसाइकिल सहित 10 मोटरसाइकिल कीमती दस लाख रु. जब्त कर कुल नौ अपराधों का निराकरण किया गया है।
आरोपी संगठित रूप से काम कर दो से तीन की संख्या में जाकर अलग-अलग कार्य विभाजन (रैकी करना, नजर रखना, चोरी करना, बेचना) कर मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम देते थे और चोरी कर वाहनों को सस्ते में बेचने का प्रयास करते थे पैसे आने पर मुर्गा, शराब पार्टी कर इंदौर मॉल्स में घूमना, कीमती कपड़े खरीदकर पैसा खर्च करते थे ।

वाहन चेकिंग में पकड़ाए
सिंघाना रोड सेमल्दा फाटा के पास चैकिंग में मुखबीर की सूचना पर मोटरसाइकिल होंडा शाइन को पकड़ा, जिस पर चालक तिलकराज पिता गुलाब, अक्षय उर्फर् अक्की पिता दिनेश, कृष्णा पिता सुमेरसिंह सवार थे, जिन्हें संदेहास्पद होने से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच में वाहन चोरी का पाया जाने से आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान अन्य आरोपी अरुण पिता चैनसिंह, रवि पिता करण की गिरफ्तारी कर विभिन्न मामलों में चोरी गई 9 अन्य मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट