Mradhubhashi
Search
Close this search box.

द ग्रैंड माचल रिसोर्ट एंड क्लब सील, इस वजह से हुई कार्रवाई

इंदौर: इंदौर में कोरोना का कहर एक ओर बढ़ता जा रहा है बावजूद इसके लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र अंर्तगत देखना को मिला है जहां द ग्रैंड माचल रिसोर्ट को जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही करते हुए सील कर दिया।

क्लब में थे 500 से ज्यादा लोग मौजूद

बताया जा रहा है कि कोविड-19 की गाइड लाइन के उल्लंघन के चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस मामले में बताया जा रहा है कि शहर से कुछ ही दूरी पर बने रिसोड द ग्रैंड माचल में पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। पार्टी में उस वक्त 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे, यहां पर ना सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था और ना ही मौजूद लोगों ने मास्क लगा रखा था।

संचालक के खिलाफ हो सकती है एफआईआर

पूरे परिसर में गाइडलाइन का मखौल उड़ाते हुए लोग यहां पर जमा हुए थे। इसी दौरान सूचना पर जिला प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम को देख यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग परिवार को लेकर यहां-वहां भागने लगे। टीम ने सभी को बाहर निकाला और होटल के मेन गेट पर ताला लगा दिया। कार्रवाई को इंदौर कलेक्टर के आदेश पर अंजाम दिया गया। प्रशासन अब संचालक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाने की बात कह रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट