Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नांदेड़ में धार्मिक जुलूस के दौरान पुलिस पर हमला, 4 घायल, जाने क्या है मामला

नांदेड़ : महाराष्ट्र के नांदेड़ में सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में 4 पुलिसकर्मियों को चोंटें आई है इनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में 400 से ज्यादा लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है।

होला-मोहल्ला जुलूस के दौरान हुआ हमला

पुलिसकर्मियों पर हमला उस वक्त हुआ जब वो महाराष्ट्र के नांदेड़ में सोमवार को बगैर अनुमति के होला-मोहल्ला जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे। पुलिसकर्मी इस जुलूस को रोकने के लिए गए थे। कोरोना के महाराष्ट्र में बदतर होते हालात को देखते हुए जुलूस की अनुमति नहीं दी गई थी। तभी अचानक भीड़ गुरुद्वारे से बाहर निकली और बैरिकेड तोड़कर पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ी। पुलिसकर्मियों पर तलवार, पत्थर और डंडों से हमला किया गया। हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थी।

गुरुद्वारे से किया गया हमला

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कई वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचाया। उपद्रवियों ने SP और DSP की गाड़ी पर भी हमला किया। इस मामले पर नांदेड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक निसार तंबोली ने बताया कि नांदेड़ के हुजूर साहिब गुरुद्वारा में सिखों की ओर से हर साल होला-मोहल्ला का जुलूस निकाला जाता है। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की वजह से इस जुलूस को निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसकी सूचना गुरुद्वारा कमेटी को भी दी गई थी और उन्होंने भी भरोसा दिया था कि वे निर्देश का पालन करेंगे और कार्यक्रम गुरुद्वारा परिसर के अंदर ही करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट