Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जिले में जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा तैयारियों के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

रतलाम। जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा के द्वितीय चरण के जिले के बाजना से 29 नवंबर को यात्रा आरंभ होकर सैलाना होती हुई रतलाम आएगी। रात्रि विश्राम पश्चात यात्रा रतलाम से 30 नवंबर को झाबुआ जिले की ओर रवाना होगी। जिले में यात्रा आयोजन की तैयारियों हेतु कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा संबंधित अधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को ली गई जिसमें आयोजन की रूपरेखा तय करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक माझी, बाजना, सैलाना तथा रतलाम ग्रामीण के जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर द्वारा यह गौरव कलश यात्रा के दौरान आयोजित होने वाली सभाओं के लिए आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। गौरव कलश यात्रा के समापन स्थल पाताल पानी में आयोजित होने वाले समापन समारोह में जिले से लगभग 5 हजार नजाति बंधु सम्मिलित होंगे। जनजाति बंधुओं को पाताल पानी तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भोजन जलपान, चाय, स्वल्पाहार इत्यादि संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतू कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहे।

गौरव कलश यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए 3 दिसंबर से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा जो जनजाति बंधुओं के जिले में वापस आने तक कार्यरत रहेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जनजातीय भाइयों को पाताल पानी ले जाने वाली बसों कोउनके गांव तक पहुंचाकर बैठाया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पाताल पानी जाने वाले जनजाति भाइयों की सूची आगामी 1 दिसंबर तक तैयार कर ली जाए। 29 नवंबर से आरंभ होने वाली जिले की यात्रा के दौरान से झाबुआ जिले की सीमा तक यात्रा के साथ एक एंबुलेंस में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट