Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डीआईजी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक के साथ दबंगों ने की मारपीट

उज्जैन। डीआईजी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक सबइंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी कर रहे युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरक्षक उज्जैन के खेल एवं कल्याण विभाग के ग्राउंड पर दौड़ लगा रहा था। इस दौरान ग्राउंड पर कुछ कब्जा धारी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।

उज्जैन में दबंगो के होंसले इतने मजबूत हो गए है कि उनकी दबंगई से अब आरक्षक भी नहीं बच पाए है। दरअसल उज्जैन के महानंदा नगर एरिना ग्राउंड में आए दिन कई तरह के विवाद सामने आते रहते है। ऐसे में अब एक पुलिस आरक्षक से मारपीट का मामला सामने आया है। माधवनगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एरिना ग्राउंड पर आरक्षक वैभव देवडा रोज रनिंग करने के लिए जाते है। ग्राउंड पर रनिंग करने की बात पर वैभव का कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि आरोपियों ने वैभव के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की, और जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद घायल आरक्षक वैभव का उपचार करवाया गया है । पुलिस ने वैभव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट