//

Night Curfew में Hotel से यह illegal काम करते पकड़ाए आरोपी

इंदौर में हुक्का पीते हुए पकड़ाए 5 आरोपी

इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर से हुई भयानक तबाही के बाद अब इंदौर में कोरोना को काबू आता देख अनलॉक किया गया है। लेकिन नाईट कर्फ्यू अभी भी जारी है। वहीं कुछ असमाजिक तत्व इस नाईट कर्फ्यू के दौरान भी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे है। इसी कड़ी में लगभग आधा दर्जन आरोपी एक होटल में प्रतिबंधित काम करते हुए गिरफ्तार हुए है।

भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी ने बताया कि राजीव गांधी चौराहे के पास एक होटल से 5 आरोपियों को प्रतिबंधित हुक्का पीते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने टीम बनाकर होटल में दबिश दी और तीन हुक्के के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर धारा 188 के साथ अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है।