Mradhubhashi
Search
Close this search box.

थाईलैंड की कॉल गर्ल का कोरोना से मौत का मामला, 50 मोबाइल नंबर है पुलिस की राडार पर

लखनऊ। शहर में थाईलैंड से आई कॉल गर्ल की कोरोना से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में कई नेता और बड़े कारोबारी पुलिस की रडार पर हैं। इस मामले में भाजपा के राज्यसभा सांसद और लखनऊ के सबसे बड़े बिल्डर संजय सेठ और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह के बीच काफी आरोप-प्रत्यारोप भी लगे हैं। इसके बाद से पुलिस अब तक 50 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की पहचान कर चुकी है।

रसूखदारों से जुड़ा है मामला

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने ने आरोप लगाया है कि कॉल गर्ल को संजय सेठ के बेटे ने बुलाया था। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि कॉल गर्ल पिछले तीन साल से लखनऊ आ रही थी। वह हर के एक बड़े स्पा सेंटर में काम करती थी और लॉकडाउन में भी राजधानी के कई बड़े नेता और कारोबारी वहां पर मसाज कराते थे। मामला रसूखदारों से जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। जांच टीम के अधिकारी DCP पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि थाईलैंड से 40 साल की महिला काम की तलाश में 2019 में एजेंट के जरिए लखनऊ आई थी।

सलामान बदल रहा है बयान

थाईलैंड की यह महिला 31 मार्च को अपने देश से वापस आई थी। कुछ दिन पहले तबियत खराब होने पर एजेंट सलमान ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया था। सलमान ने खुद को गाइड बताकर महिला का अंतिम संस्कार कराया। पुलिस की पूछताछ में सलमान ने कहा कि वह महिला का मैनेजर है। वही भी दो तरह की बातें बता रहा है। DCP संजीव सुमन ने बताया कि जांच में सांसद संजय सेठ के बेटे या किसी रिश्तेदार से अब तक उसका कोई कनेक्शन सामने नही आया है। 50 से ज्यादा नम्बरों की कॉल डिटेल मंगवाई गई है। इतने ही सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट