Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में प्लाज्मा की दरे प्रशासन ने की तय, अब इतने कम दामों पर मिलेगा

इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्लाज्मा की भी मांग काफी हद तक बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसी को लेकर निजी हॉस्पिटलों द्वारा प्लाज्मा को मनमाने दाम से बेचा जा रहा था, जिसे संभागायुक्त ने अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक कर प्लाज्मा के रेट निश्चित कर दिए। उन्होंने सरकारी हॉस्पिटल में भी रेट कम किए जाने की बात कही है।

संभागायुक्त ने तय की दर

इंदौर में संभागायुक्त पवन शर्मा द्वारा प्लाज्मा को लेकर बढ़ रही मांग और उसके मनमाने दामों की वसूली पर रोक लगाते हुए इंदौर प्रभारी और कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इई मीटींग में प्लाज्मा की दरें निश्चित की गई हैं, जिसके तहत अब निजी हॉस्पिटल केवल 11000 रुपए में प्लाज्मा उपलब्ध करा सकेंगे। पहले यही प्लाज्मा मरीजों के परिजनों को 25000 रुपए में उपलब्ध होता था ,जिसमें अब 14000 रुपए की कटौती की गई है। वही सरकारी हॉस्पिटल से जो निजी हॉस्पिटलों के मरीजों को प्लाज्मा दिया जाता था वह 9500 में उपलब्ध कराया जाता था,अब इसकी भी दर कम करने की बात कही गई है।

कोरोना मरीजों के लिए राहत भरी खबर

कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए प्लाज्मा एक रामबाण इलाज माना जा रहा है। पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह ने भी कहा था कि डॉक्टरों से चर्चा में बात सामने आई थी कि शुरुआती दौर में ही यदि गंभीर मरीज को रेमड़ेसिविर की स्टेज पर प्लाज्मा उपलब्ध करा दिया जाए तो वह कहीं हद तक कारगर सिद्ध हो रही है और ऐसे ही मरीजों को राहत देने के उद्देश्य से अब प्लाज्मा के दाम आधे से भी कम कर दिए गए हैं जो कि एक राहत भरी खबर है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट