Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संभल में बस को चीरते हुए निकला टैंकर, 8 की मौत, 25 घायल

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुए एक भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना घने कोहरे की वजह से हुई।

चंदौसी से अलीगढ़ जा रही थी बस

अलीगढ़ डिपो की यह बस चंदौसी से अलीगढ़ जा रही थी। संभल जिले में यह हादसा मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर धनारी थाना इलाके में हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक हादसा उस वक्त
हुआ जब मानकपुर की मढ़इयां गांव के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी हुई थी। टैंकर ने जैसे ही इसको ओवरटेक किया, तभी मुसाफिरों से भरी बस सामने आ गई और दोनों में टक्कर हो गई हादसे के वक्त बस में 45 यात्री सवार थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख

घायलों में कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट