//

KBC के टॉप 8 में जगह बनाई, लेकिन हॉट सीट से चूके इंदौर के आयुष चंद्राकर

महज कुछ सेकंड के अंतर से हॉट सीट पर नहीं बैठ सके।

इंदौर। सोनी टी वी पर प्रसारित हो रहे कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 के खास कार्यक्रम स्टूडेंट स्पेशल में टॉप 8 में जगह बनाने वाले आयुष चंद्राकर महज कुछ सेकेंड के अंतर से हॉट सीट पर आने से वंचित रह गए। वही वदन्तु एप ने मानस को 5 लाख की स्कॉलरशिप भी दी है।

टॉप 8 में हुआ इंदौर के मानस का चयन

इंदौर के रहने वाले 13 साल के 9 वी क्लास के छात्र मानस ने इंदौर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है । कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के स्टूडेंट स्पेशल कार्यक्रम में वेदन्तु एप द्वारा पूरे भारत से चुने गए टॉप 8 छात्रों में से इंदौर के मानस का भी चयन हुआ था । सोमवार को प्रसारित हुए इस खास कार्यक्रम में मानस फ़ास्ट एन्ड फिंगर स्टेज तक पहुंच थे, लेकिन वह आगे का रास्ता नहीं तय कर पाए और KBC से बाहर हो गए। इससे पहले उज्जैन से संबंध रखने वाले अनमोल शास्त्री ने 25 लाख रुपए जीत सब को हैरान कर दिया था ।

अनमोल ने किया था कमाल

उज्जैन के रहने वाली अनमोल शास्त्री ने छोटी उम्र में बड़ा काम करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी है। बिग बी भी उनकी उपलब्धियों के कायल रहे हैं और अनमोल की प्रशंसा की है।