Mradhubhashi
Search
Close this search box.

T20 In America: क्रिकेट में अमेरिका को सबसे बड़ा मौका, T-20 World Cup की मेजबानी करेगा, अगले साल इस महीने होगा टूर्नामेंट

T20 will be palyed in america

T20 World Cup: फ्लोरिडा, मोरिसविले, डालास और न्यूयॉर्क में होंगे मैच

T20 World Cup: क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अमेरिका किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। अगले साल 4 जून से 30 जून तक खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के कई मैच अमेरिका में होंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस टूर्नामेंट के 55 मैच खेले जाने हैं। 147 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार अमेरिका को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका के शॉर्टलिस्ट 4 शहरों का निरीक्षण किया है। इन शहरों में से 3 को इंटरनेशनल स्टेटस नहीं मिला है। कुछ महीनों में सभी वेन्यू फाइनल किए जाएंगे। बता दें अमेरिका के फ्लोरिडा, मोरिसविले, डालास और न्यूयॉर्क को क्रिकेट मैच के चुना गया है। इनमें सिर्फ फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टेटस मिला है।

अगले महीने भारत और वेस्टइंडीज के T20 मैच
अगस्त और टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच T20 मैच खेले जाने हैं। अमेरिका के शेष 3 शहरों को इंटरनेशनल स्टेटस मिलना बचा है। ICC की गाइडलाइन के मुताबिक वर्ल्ड कप होस्टिंग के लिए इंटरनेशनल स्टेटस मिलना जरूरी है। अभी मोरिसविले और डालास में मेजर लीग T20 टूर्नामेंट के मैच हो रहे हैं। वहीं, न्यूयॉर्क में फ्रेंचाइजी या इंटरनेशनल किसी भी स्तर का कोई भी मैच नहीं हुआ है। अमेरिकी शहरों में टूर्नामेंट के कुछ मैचों के साथ अधिकतर वॉर्म-अप मैच होंगे। जबकि वेस्टइंडीज के वॉर्म-अप मैच कम और मुख्य मैच अधिक खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट में 20 टीमें, 15 कर चुकी हैं क्वालिफाई
T20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्से लेंगे। इनमें से 15 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। इसमें होम टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज भी शामिल हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने टीम-20 रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई कर लिया है। इस हफ्ते ही आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने भी अपनी जगह फाइनल कर ली है। शेष 5 टीमों में अमेरिकन क्वालिफायर से एक, अफ्रीका से दो और एशिया रीजन से 2 टीमें आएंगी।

5-5 टीमों के 4 ग्रुप बनेंगे
इन 20 टीमों को 5-5 टीमों में बांटकर 4 ग्रुप बनाए जाएंगे। ग्रुप स्टेज में 40 मैच आयोजित होंगे। सभी ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेंगी। इस स्टेज में 12 मैच खेले जाएंगे। सुपर-8 की भी 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 30 जून 2024 को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा। 2 सेमीफाइनल, एक फाइनल और 52 ग्रुप स्टेज मैच को जोड़कर टूर्नामेंट में 27 दिनों में 55 मैच आयोजित होंगे।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट