Mradhubhashi
Search
Close this search box.

T20 World Cup: इंग्लैंड को आयरलैंड ने चटाई धूल ! 5 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने काे मिला है। 2010 की चैंपियन इंग्लैंड की टीम आयरलैंड से हार गई। 12वें नंबर की टीम आयरलैंड ने उसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हराया। जब बारिश आई तब इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 105 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। मोइन अली (24) और लियम लिविंगस्टन (1) क्रीज पर थे। इससे पहले आयरलैंड ने जीत के लिए 158 रनों का टारगेट सेट किया था।

इन तीन कारणों से हारी इंग्लैंड

1 – खराब शुरुआत

158 रनों का टारगेट चेज करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। उसने 29 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। उसके दोनों ओपनर महज 14 रन जोड़ सके। एक रन के टीम स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गंवाया। यहां कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर शून्य पर आउट हो गए, जबकि एलेक्स हेल्स ने 5 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाए। दोनों विकेट जोस लिटिल को मिले। एक सफलता हैंड को मिली।

2बलबार्नी-टकर की साझेदारी

इंग्लैंड गेंदबाज मीडिल ओवर्स में आयरलैंड के विकेट नहीं गिरा सके। यहां कप्तान बलबार्नी और टकर के बीच 57 बॉल पर 82 रनों की साझेदारी हुई। ऐसे में टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

3 – बारिश ने इंग्लैंड को धोया !

5 विकेट गंवाने के बाद भी माना जा रहा था कि इंग्लैंड स्कोर चेज कर लेगी, क्योंकि मोइन अली बड़े शॉट लगा रहे थे, लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट