Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विवादों में फिल्म कांतारा, लगा चोरी का आरोप

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रिलीज के 25वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के में मामले में KGF और KGF 2 को पीछे छोड़ दिया है। इसी बीच अब फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया। दरअसल केरल के फेमस बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने कांतारा के फिल्ममेकर पर उनका गाना चोरी करने का आरोप लगाया है। बैंड ने बताया कि कांतारा का गाना वारह रूपम उनके गाने नवरसम की कॉपी है। इतना ही नहीं बैंड ने कहा कि वो इस मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे। इस बात की जानकारी बैंड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी।

फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी पर बैंड ने लगाए गाना चुराने के आरोप

बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हम अपने ऑडियंस को यह बताना चाहते हैं कि थैक्कुडम ब्रिज किसी भी तरह से कांतारा फिल्म से कनेक्ट नहीं है। कांतारा के फिल्ममेकर्स ने हमारे गाने नवरसम को चुराकर, कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए हम जिम्मेदार क्रिएटिव टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे। कंटेंट और म्यूजिक पर कांतारा के फिल्म मेकर्स ने हमसे किसी भी तरह की परमिशन नहीं ली है। साथ ही मेकर्स ने वारह रूपम गाने को ओरिजिनल की तरह प्रमोट किया गया है।

कांतारा का धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म को बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाते हुए 25 दिन बीच चुके हैं। कांतारा ने अब तक वर्ल्डवाइड कुल 162.51 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके अलावा फिल्म ने केवल कर्नाटक में भी 97.25 की कमाई की है। हिंदी भाषा में भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक हिंदी में फिल्म ने 24.15 करोड़, तेलुगु में 24.5 करोड़, तमिल में 1.5 करोड़ और ओवरसीज 11.92 करोड़ का बिजनेस किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट