Mradhubhashi
Search
Close this search box.

T-20 World Cup: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, तोड़ा मलिंगा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। यूएई और ओमान में आयोजित हो रहे टी-20 वर्ल्डकप में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ है, क्योंकि टीम के स्पिनरों ने स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी है। इस मैच में बांग्लादेश के स्टार स्पिनर शाकिब अल हसन ने जैसे ही माइकल लीस्क को लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया, वैसे ही उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा का एक बड़ा तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है।

सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हुआ दर्ज

अब शाकिब के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शाकिब के अब टी-20 इंटरनेशनल में विकेटों की संख्या 108 हो गई है, जो मलिंगा से एक विकेट ज्यादा है। जहां शाकिब ने इतने विकेट लेने के लिए 89 मैच खेले, वहीं मलिंगा ने 107 विकेट झटकने के लिए 84 मैच खेले। टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में इन दोनों ही खिलाड़ी का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में न्यूजीलैंड के टिम साउदी, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम शामिल है।

स्कॉटलैंड ने बनाए 140 रन

इन तीनों खिलाड़ियों के नाम क्रमश: 99, 98 और 95 विकेट दर्ज हैं। शाकिब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में चार ओवरों में मात्र 17 रन दिए और दो विकेट झटक लिए। उनके अलावा मेंहदी हसन ने 19 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्कॉटलैंड निर्धारित ओवरों में 140 रन ही बना पाया। स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस ग्रीव्स ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। उनकी इस पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसी ने 23 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली।

आयरलैंड ने 7 विकेट से दर्ज की जीत

टी-20 विश्वकप 2021 के क्वालीफाइंग मुकाबले में आयरलैंड ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते नीदरलैंड को 7 विकेट से धूल चटाई। पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड की टीम महज 106 रन बनाकर ऑलआउट हुई। कर्टिस कैंफर और मार्क एडेयर के आगे नीदरलैंड के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। कैंफर ने हैट्रिक लेते हुए चार गेंदों में चार विकेट झटके। वहीं, एडेयर ने तीन विकेट अपने नाम किए। 107 रनों के लक्ष्य को आयरलैंड ने गैरेथ डैलानी की 29 गेंदों में खेली गई 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 15.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अनुभवी बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन महज 9 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान एड्रयू बालबर्नी भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (39 गेंद में नाबाद 30, एक चौका, एक छक्का) ने गैरेथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई। गैरेथ 29 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाने के बाद 44 रन बनाकर आउट हुए। स्टर्लिंग 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आयलैंड की टीम ने जीत के साथ किया है।

कैंफर ने चटकाए चार विकेट

कैंफर (26 रन पर चार विकेट) ने इससे पहले लगातार चार गेंद पर चार विकेट चटकाए, जबकि एडेयर ने 9 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जिससे नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 106 रन पर सिमट गई। जोश लिटल ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाया। कैंफर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार गेंद में चार विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बने। इससे पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में जबकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी 2019 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। नीदरलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडोड (51) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेला पाया। उनके अलावा कप्तान पीटर सीलार (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट