Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चरक हॉस्पिटल में एनेस्थेटिस्ट के न होने से गर्भवती महिलाओं के आपरेशन नही हो सके

उज्जैन। उज्जैन के जिला चिकित्सालय में अनुबंधित प्राइवेट एनेस्थेटिस्ट के नहीं आने से चरक हॉस्पिटल से 24 घंटे में 8 गर्भवती को रैफर करना पड़ा है। ऐसे मैं चरक में ऑपरेशन वाली डिलीवरी बंद पड़ी है। उज्जैन कलेक्टर ने प्रयास कर जल्द ही निराकरण करने की बात कही है।

उज्जैन जिले के सबसे बड़े चरक अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की सीजर से डिलीवरी बंद हो गई है। यहां एक भी एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर नहीं है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को एमवाय और अन्य प्रायवेट अस्पताल में रैफर किया जा रहा है।

कलेक्टर आशिष सिंह के अनुसार जिला अस्पताल  चरक में चार एनेस्थेटिस्ट के पद स्वीकृत हैं, जिनमें से दो एनेस्थेटिस्ट की यहां पोस्टिंग हैं, जो कि बीमारी के चलते लंबे समय से चरक हॉस्पिटल नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उन महिलाओं की डिलीवरी नहीं हो पा रही है, जिनका सीजर होना है। इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है।

वहीं सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा का कहना है दो एनेस्थेटिस्ट बीमार हैं और अवकाश पर चल रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट एनेस्थेटिस्ट से अनुबंध किया हुआ है। उनके किसी कारण से नहीं आने पर समस्या आ रही है। शासन को एनेस्थेटिस्ट की पदस्थापना के लिए लिखा जाएगा।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट