Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Surprise Checking: क्या है भोपाल पुलिस का “सरप्राइस चकिंग अभियान”

Surprise Checking क्या है भोपाल पुलिस का सरप्राइस चकिंग अभियान

Surprise Checking: राजधानी पुलिस दिन और रात चेकिंग अभियान चला रही है। लेकिन अब पुलिस के द्वारा एक सरप्राइज चेकिंग अभियान व पैदल मार्च हर दिन आयोजित किया जाएगा। भोपाल पुलिस अधिकारियों की माने तो भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी ने सभी थाना प्रभारी से लेकर डीसीपी का को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में सरप्राइस चेकिंग (Surprise Checking) अभियान चलाएं। सरप्राइस चेकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस अचानक ही किसी भी जगह पर खड़ी होकर गाड़ियों और व्यक्ति की चेकिंग कर रही है।

इसको पुलिस को अतिरिक्त बल भी पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से दिया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सरप्राइस चेकिंग (Surprise Checking) में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग और संदिग्धों से पूछताछ की जाती है। भोपाल में ऐसे कई संदिग्ध स्पॉट हैं। जहां पर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए यह चेकिंग की जा रही है। दरअसल अपराधी, गुंडे अपना वर्चस्व दिखाने के लिए एक जगह पर खड़े हो जाते हैं और वहां पर अपनी बैठक बना लेते हैं। वहीं से बैठकर वह अपराध करते हैं और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहते हैं।

अब पुलिस ऐसे स्थानों पर सरप्राइज चेकिंग करती है। भोपाल पुलिस के द्वारा बीते दिन और रात में सरप्राइज चेकिंग मिसरोद इलाके में की गई। मिसरोद इलाके के 11 मील पर सरप्राइस चैकिंग (Surprise Checking) पॉइंट बनाया गया। जहां 148 वाहनों को चेक किया गया। पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की।

भोपाल पुलिस अधिकारियों की मानें तो अधिकतर रात के समय व्यक्ति कहीं पर भी गाड़ी खड़ी करके शराब पीते रहते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं। एक्सीडेंट की वारदातें लगातार सामने देखने को मिलती हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता दिखाई दे रहा है तो उसके खिलाफ भोपाल पुलिस चालानी कार्यवाही कर रही है। साथ ही जिन जगहों पर व्यक्ति सुनसान समझकर गाड़ी में बैठकर शराब पीता है उन जगहों पर पुलिस तुरंत पहुंचती है। अब देखना होगा कि भोपाल पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा सरप्राइस चेकिंग (Surprise Checking) अभियान कितना कारगर होता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट