Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आज कांग्रेस की सदस्यता लेंगे पूर्व मंत्री जोशी

दीपक जोशी

भोपाल- पूर्व मंत्री दीपक जोशी शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। उन्हें मनाने के भाजपा के सारे प्रयास विफल हो गए हैं। भाजपा मुख्यालय से उन्हें उनके पिता कैलाश जोशी के नाम पर भोपाल में स्कूल, सड़क या भवन का नाम कर देने के प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन उन्होंने यह सब अस्वीकार कर दिया। उनका कहना था कि उन्होंने अपना निर्णय ले लिया है। वे इसे नहीं बदलेंगे। उन्हें लोकसभा या राज्यसभा या पार्टी में कोई पद या मंत्री पद नहीं चाहिए। अब वे जो कर रहे है वह सिर्फ अपने पिता के सम्मान के लिए कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता का स्मारक बनाने के लिए कांग्रेस सरकार ने तुरंत जमीन के आवंटन का निर्णय ले लिया, लेकिन भाजपा की सरकार में बैठे लोगों ने कोई निर्णय नहीं लिया। यदि उनके मन में सम्मान होता तो 6 दिन में निर्णय ले लेते। मैं दो साल तक चक्कर लगाता रहा। अब पार्टी उन्हें कांग्रेस जॉइन नहीं करने का लिखकर देने पर उनके पिता के नाम पर सड़क-भवन करने का संदेश भेज रही है। सीएम भी उनसे फोन पर बात कर चुके हैं लेकिन वे निर्णय नहीं बदलेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रघुनंदन शर्मा का मार्मिक पत्र
जोशी को मनाने के लिए अन्य कई नेता भी अपने स्तर पर प्रयास में जुटे हैं। भाजपा में ही बने रहने के लिए वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने एक मार्मिक पत्र वाट्सएप के जरिए भेजा है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने दीपक जोशी से अपने निर्णय पर दोबारा विचार करने की बात लिखते हुए कहा कि मैं आपसे पिता के सीचें वट वृक्ष की छांव में रहने का आग्रह करता हूं। परम आदरणीय कैलाश जोशी जी ने जो मुझे सिखाया वही मैं आपसे चाहता हूं। वो हमेशा कहा करते थे, अपने परिवार में जो भी जाने अनजाने में भूल हुई हो उसे मिलकर, वार्तालाप कर सुधार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट