Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Student : भोमा मे छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान रैली

Student : भोमा मे छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान रैली

सोहेब अंसारी/मृदु भाषी के संवाददाता सोहेब अंसारी ने भोमा ग्राम पंचायत के सचिव मुदस्सर खान और कन्या हाई स्कूल भोमा के प्रचार (प्रिंसिपल)से जानकारी लिया तो उनका यह कहना था की

हमारे द्वारा लगातार ऐसे जागरूकता कार्य किया जाता है बच्चों एवं स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहता है

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र 116-भोमा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भोमा ग्राम पंचायत सचिव मुदस्सर खान, नितेश साहू, उपसरपंच सोहेब अंसारी, सहायक सचिव सुनीता मैडम, कन्या हाई स्कूल भोमा प्रचार, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक रूपाली मंडले जी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी नंदनवार जी , प्रधान पाठक प्रेमलता सरेआम जी के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 तिथि की तिथि 17 नवम्बर बना कर ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहने वोट दो”घर घर साक्षरता फैलाएंगे-मतदाता को जागरूक बनाएंगे के नारों के उद्घोष किया गया । सभी छात्रों को प्रेरित किया गया कि वह अपने घर ,पड़ोस में संदेश देंगे कि सभी मतदाता वोट डालने अवश्य जावे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट