Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023 : ग्राम पंचायत मोहखेड में सचिव की लापरवाही आयी सामने अचार संहिता का खुला उल्लंघन

MP Election 2023 : ग्राम पंचायत मोहखेड में सचिव की लापरवाही आयी सामने अचार संहिता का खुला उल्लंघन

सरकारी संपत्ति पर कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों के लिखे नाम

अतिब खान/मोहखेड़:-आदर्श आचार संहिता लगते ही जहां प्रशासन एक्शन मूड मे नजर आ रहा है। हथियारों को जमा करने के साथ-साथ संपत्ति विरूपण की कार्यवाही भी देखने को मिल रही है। जहां-जहां जनप्रतिनिधियों के पोस्टर या किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित है उसे हटाया जा रहा है। लेकिन जनपद पंचायत मोहखेड की स्थानीय ग्राम पंचायत में जिम्मेदार अधिकारी आदर्श आचार संहिता का पालन करने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।


ग्राम पंचायत मोहखेड में कई स्थानों पर सरकारी संपत्ति पर अभी भी प्रचार-प्रसार के साथ पार्टी के प्रत्याशियों के नाम दर्ज हैं लेकिन पंचायत सचिव व अन्य जिम्मेदारों द्वारा यहां कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि यहाँ सरकारी संपत्ति जनप्रतिनिधि के नाम हटाने को लेकर भी कोई कार्रवाई जिम्मेदारों द्वारा नही की गई है।

MP Election 2023 : ग्राम पंचायत मोहखेड में सचिव की लापरवाही आयी सामने अचार संहिता का खुला उल्लंघन
      इनका कहना

सभी जगह संपत्ति विरूपण कार्यवाही की जा चुकी है.इस तरह कुछ भी नही है.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी अगर आचार संहिता का उलघंन किया जा रहा है तो सबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.भागचंद टिमहरिया, प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत छिंदवाडा

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट