Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हुक में फंसी सृष्टि फिर फिसल गई, रेस्क्यू के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई

हुक में फंसी सृष्टि फिर फिसल गई, रेस्क्यू के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई

300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की सृष्टि को बाहर निकालने की जद्दोजहद दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को जब सृष्टि बोरवेल में गिरी थी, तब वह 29 फीट की दूरी फंसी थी। लेकिन, बुधवार को वह खुदाई के दौरान हो रहे वाइब्रेशन से 100 फीट पर खिसक गई। अब आर्मी के जवान उसे बाहर निकलने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

इधर, पुलिस ने खेत मालिक गोपाल को हिरासत में ले लिया है। ग्राम बड़ी मुंगावली में मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे बोरवेल में सृष्टि गिरकर 29 फीट नीचे फंस गई थी। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि दिल्ली और राजस्थान से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है। वह गुरुवार सुबह यहां पहुंचेंगे।

रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत 10 से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से 5 फीट दूरी पर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। टीम बुधवार सुबह 11:30 बजे तक बोर के पेरलर 32 फीट ही खुदाई कर सकी। इसके बाद आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया।

सीहोर : दूसरे दिन भी जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

मासूम के कपड़े में फंसा हुक, लेकिन फिसल गई

एनडीआरएफ के रेस्क्यू के दौरान सृष्टि एक बार लोहे के हुक में फंस गई थी। उसे धीरे-धीरे ऊपर खींचा जा रहा था। इसी दौरान सृष्टि के कपड़े में फंसा हुक फिसल गया। एसडीएम अमन मिश्रा ने बताया कि बोर में हुक डालकर निकालने का प्रयास किया गया था, जो सफल नहीं हो सका है। फिलहाल, पूरे एरिया को पुलिस और बचाव दल ने कवर कर रखा है। बोरवेल वाले एरिया को टेंट से ढंका गया है।

हुक में फंसी सृष्टि फिर फिसल गई, रेस्क्यू के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई
हुक में फंसी सृष्टि फिर फिसल गई, रेस्क्यू के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई

मामले पर है नजर : मुख्यमंत्री

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्च को निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं, लेकिन खोदते समय वाइब्रेशन के कारण वह नीचे खिसक गई है। हमने आर्मी को कॉल कर मौके पर भेजा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पहले से काम कर रही हैं। हमारा पूरा प्रयास है कि बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया जाए।

बोरवेल में पानी का रिसाव, बच्ची का मूवमेंट नहीं : बोरवेल में हल्का पानी रिस रहा है। जिला पंचायत सीईओ और प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि बच्ची के मूवमेंट नहीं आ रहे हैं। खुदाई में नीचे मिले पत्थर बहुत हार्ड हैं। पत्थरों के कारण खुदाई में दिक्कत आ रही है। उन्हें तोड़ने के लिए पोकलेन मशीन के पंजे से बड़ी ड्रिल मशीन को बांधा हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट