Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कैंसर की पुनरावृत्ति रोकने वाली वैक्सीन का ट्रायल 100% सफल

कैंसर की पुनरावृत्ति रोकने वाली वैक्सीन का ट्रायल 100% सफल

वैज्ञानिकों ने कैंसर की एक ऐसी वैक्सीन तैयार की है जो इसके दो जानलेवा रूपों की पुनरावृत्ति रोकने में मददगार हो सकती है। यह ऐसे रोगियों के लिए बनाई गई है, जो कैंसर से उबरने के बाद फिर से चपेट में आ जाते हैं। कैंसर के दस में से नौ मामलों में फिर से इसके उभरने का जोखिम होता है।

एलिसियो थैरेप्यूटिक्स नाम की फर्म द्वारा डेवलप की गई इस वैक्सीन का कोलन एवं पैक्रीएटिक कैंसर के मरीजों में प्रारंभिक

गया कि ऐसे मरीज जिनके कैंसर के ट्यूमर सर्जरी के द्वारा हटा दिए जाने के बाद भी उनके ब्लड में कैंसर के मार्कर मौजूद थे, उनमें इस वैक्सीन के कारण कैंसर के पुनरावृत्ति की संभावना शत-प्रतिशत कम हो गई।

कैसे काम करती है वैक्सीन

कैंसर पेशेंट के शरीर से ट्यूमर सर्जरी द्वारा निकाल दिया जाता है। मरीज के ब्लड में कैंसर के संकेत ट्यूमर निकलने के बाद भी रहते हैं। मरीज के दोनों हाथों एवं पैरों में वैक्सीन लगाई जाती है।

जिन मरीजों पर यह परीक्षण किया गया उनके ट्यूमर हटा देने के बाद भी उनमें कैंसर की पुनरावृत्ति के लक्षण मौजूद थे। इस परीक्षण में शामिल वैज्ञानिकों का कहना है कि वैक्सीन की

कैंसर की पुनरावृत्ति रोकने वाली वैक्सीन का ट्रायल 100% सफल
कैंसर की पुनरावृत्ति रोकने वाली वैक्सीन का ट्रायल 100% सफल

सुरक्षित एवं व्यवहार्य है यह वैक्सीन

न्यूयॉर्क सिटी की कैंसर विशेषज्ञ एवं इस अध्ययन की प्रमुख लेखक डॉ. इलीन ओ रिली का कहना है कि इस • परीक्षण का उददेश्य यह जानना था कि क्या यह वैक्सीन सुरक्षित व व्यवहार्य है और हमने यह पाया कि यह सुरक्षित एवं अत्यधिक व्यवहार्य है। परीक्षण के इस चरण में ऐसे 25 मरीजों को शामिल किया गया, जो पैंक्रिीएटिक या • कोलन कैंसर के मरीज थे। इन सभी मरीजों के ट्यूमर सर्जरी के द्वारा हटा.

एमीनो एसिड की चेन पेप्टाइड्स को लिंफ नोड से जोड़ देती है जोकि इम्यून सिस्टम का एक भाग होता है। व्हाइट ब्लड सेल्स का निर्माण होता है। जो शेष बचे कैंसर से लड़ने का काम करते हैं।

पेशेंट का जीवन बढ़ाने में मददगार हो सकता है यह टीका

क्षमता की जांच के लिए अधिक बड़े अध्ययन की जरूरत है। यह वैक्सीन कोलन एवं पैक्रीएटिक कैंसर के मरीजों के जीवित रहने की संभावना दिए गए थे तथा स्कैन में उनमें कैंसर बढाने में मददगार हो सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट