Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम शिवराज की सख्ती, आयुष्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर दिए कड़े निर्देश

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने के मामले सामने आ रहे हैं. दो दर्जन से ज्यादा अस्पतालों में अनयिमितता पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है. सख्ती बरतते हुए सीएम ने गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों को ये निर्देश दिए।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी, आयुष्मान योजना की कार्यपालन अधिकारी (EO) सपना लोवंशी मौजूद थीं। बैठक में आयुष्मान भारत निरामयम मप्र के सीईओ अनुराग चौधरी दिल्ली से वर्चुअल जुडे़ थे।एडवोकेट जनरल से सलाह लेकर दिलाएंगे कड़ी सजासीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि यह गडबड़ी मरीजों और सरकार के साथ यह धोखा है। किसी भी कीमत पर यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। एडवोकेट जनरल से भी यह राय ली जाएगी कि इस मामले में कौन-कौन सी धाराओं में इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। केवल इनकी गिरफ्तारी न हो बल्कि इनकी बाकी गतिविधियों की जांच करें। इनके पास पैसा कहां से आया, कहां से खरीदी हुई। इन सब पहलुओं की गहराई में जाएं। अगर कोई आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ करता है तो किसी भी कीमत पर उनको छोड़ना नहीं हैं। वैष्णो का उदाहरण हमारे सामने आया बाकी अस्पतालों भी जांच की जाए और उसमें किसी भी प्रकार की दया नहीं की जाएगी। यह जानबूझकर तो नहीं किया गया। यह जांच भी जरूर होनी चाहिए कि किसने कहां नीचे गड़बड़ की है। हमारा कॉल सेंटर एक्टिव रहे। कॉल सेंटर से हर एक मरीज से यह पूछा जाए कि एक्स्ट्रा पैसे तो नहीं ले लिए । मरीज अस्पताल में भर्ती है या नहीं। कॉल सेंटर में कम लोग हो तो स्टाफ बढ़ा लें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट