Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गौतमपुरा के गांव चांदनखेड़ी में हिंदू संगठन की रैली पर हुआ पथराव

इंदौर। उज्जैन के बाद अब इंदौर शहर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर अयोध्या के राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने के दौरान पथराव की घटना सामने आई है। घटना शहर के गौतमपुरा के चांदनखेड़ी इलाके की है, जहां हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थर बरसाए और लाठियां चलाई। मौके पर तनाव के माहौल के बीच भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए हिन्दूवादी संगठन रैली निकालकर धन संग्रह कर रहे थे, इसी दौरान जब हिन्दू वादी संगठनों की बाइक रैली गौतमपुरा के चांदनखेड़ी इलाके में पहुंची तो बताया जा रहा है कि वहां रैली में शामिल लोगों का दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया। विवाद की घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है, मस्जिद के सामने हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं के हुनुमान चालीसा का पाठ करने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इसके बाद पत्थरबाजी शुरु हो गई। घटना के वक्त मौके पर पुलिस बल भी तैनात था लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बावजूद पत्थरबाजी और मारपीट की घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही इंदौर डीआरपी लाइन से 50 पुलिसकर्मियों की टुकड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। घटना पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी का बयान सामने आया है जिसमें वे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

बता दें कि 25 दिसंबर के दिन उज्जैन में भी हिंदुवादी संगठनों की रैली पर पथराव की घटना हुई थी। उज्जैन में भी अयोध्या राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने के लिए वाहन रैली निकाल रहे हिंदुवादी संगठनों पर बेगमगंज इलाके में पत्थर बरसाए गए थे और गाड़ियों मे तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने दूसरे दिन इलाके में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट