Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, जिस घर से पत्थर आएंगे वहीं से तो पत्थर निकाले जाएंगे

उज्जैन। उज्जैन में बेगमबाग पथराव और प्रशासन की कार्रवाई को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जायज ठहराते हुए कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि कांग्रेस तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है।

नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर निशाना

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बेगमबाग पथराव मामले पर बोलते हुए कहा है कि ‘जिस घर से पत्थर आएंगे वही से तो पत्थर निकाले जाएंगे’। कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में स्वाभाविक तौर पर कांग्रेस तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। जिस घटना के विजुअल और फुटेज साफ दिखाई दे रहे हैं, उसमें किस बात की जांच की बात वह कर रहे हैं।

कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग

बेगमबाग की घटना को लेकर कमलनाथ ने सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है। इस प्रतिनिधि मंडल ने आज मंगलवार को पीएचक्यू पहुंचकर डीजीपी से मुलाकात की।

काग्रेंस विधायक दल ने उनको एक ज्ञापन सौंपकर उज्जैन में हुई घटना को एक सोची समझी साजिश करार दिया है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा माहौल बिगाड़ना चाहती है। बगैर अनुमति के जुलूस कैसे निकाला गया इस बात की न्यायिक जांच होना चाहिए।

गौरतलब है उज्जैन में हिंदू संगठन जब राम मंदिर निर्माण के लिए एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए महाकाल मंदिर स्थित माधव सेवा न्यास जा रहे थे तब उनके ऊपर वर्ग विशेष के लोगों ने पथराव किया था। प्रशासन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके अवैध मकान को गिरा दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट