Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुछ इस तरह रहा इंदौर का नाइट कर्फ्यू ,10 बजते ही चंद मिनटों में पसरा सन्नाटा

कुछ इस तरह रहा इंदौर का नाइट कर्फ्यू ,10 बजते ही गूंजी पुलिस सायरन की आवाज, चंद मिनटों में पसरा सन्नाटा

इंदौर। शहर में फिर से एक बार नाइट कफ्र्यू की शुरुआत हो गई। बुधवार को नाइट कर्फ्यू की शुरुआत कुछ इस तरह से हुई कि जैसे ही 10 बजे, वैसे ही पुलिस की सायरन की आवाज गलियों में गूंजने लगी। हाथों में सीटी लेकर सभी पुलिसकर्मी दुकानों को बंद कर आते नजर आये , ऐसा लग रहा था कि सभी केवल 10 बजे का इंतजार कर रहे हैं।

नाइट कर्फ्यू की पहली रात दुकान में जहां रोजाना लोगों की भी भीड़ दिखाई देती है। वहाँ पुलिसकर्मी समय से पहले ही अपने मोर्चे को संभाले हुए थे और 10 बजते ही पुलिस की सिटी के साथ दुकानों को बंद कर आना शुरू हुआ। महज कुछ ही मिनटों में सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। सड़कों पर रात 12 बजे तक आवाजाही का माहौल देखने को मिला। रात्रिकालीन कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए इंदौर संभाग के आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा शहर के कई हिस्सों में पहुंचे इस दौरान उन्होंने कर्फ्यू में लगे पुलिस विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट