शादी के Card पर किसी और का नाम, दूल्हा कोई और बन जाता है - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

शादी के Card पर किसी और का नाम, दूल्हा कोई और बन जाता है

शादी के Card पर किसी और का नाम, दूल्हा कोई और बन जाता है

कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का तंज

भोपाल। कर्नाटक में सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री बनाने के कांग्रेस के फैसले पर मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हालत यह है कि शादी के Card पर नाम किसी का और दूल्हा कोई और बन जाता है।

शादी के Card पर किसी और का नाम, दूल्हा कोई और बन जाता है
शादी के Card पर किसी और का नाम, दूल्हा कोई और बन जाता है

शादी के Card पर किसी और का नाम :-

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोशल मीडिया विभाग की बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्षश्र ने कहा कि कर्नाटक में सीएम कौन बनेगा और कौन नहीं बनेगा, इस पर मुझे कुछ नहीं कहना। हालात यह है शादी के कार्ड किसी के नाम से छपते हैं और दूल्हा कोई और बन जाता है। कांग्रेस में बाद में जो होता है, वह पूरा देश देखता है। शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आज के समय में महत्वपूर्ण है।