Mradhubhashi
Search
Close this search box.

BJP : विपक्ष के झूठ का तुरंत और आक्रामक जवाब दें कार्यकर्ता

BJP : विपक्ष के झूठ का तुरंत और आक्रामक जवाब दें कार्यकर्ता

बीजेपी सोशल मीडिया टीम की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए दिशा-निर्देश, कहा- कांग्रेस सरकार के समय के हालात गिनाएं

भोपाल। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एड़ी से चोटी का जोर लगा रहे हैं। BJP सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार पर जोर दे रही है। सोशल मीडिया टीम की तैयारी और उसे चुनाव में प्रभारी बनाने को लेकर बुधवार को BJP मुख्यालय पर BJP सोशल मीडिया आईटी विभाग की महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में 2023 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया और आईटी की तैयारी की समीक्षा के साथ-साथ उसे और प्रभावी बनाने पर मंथन हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया पर प्रचार में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल गया है।

अब सोशल मीडिया पर विपक्ष के किसी भी झूठ का तुरंत और आक्रामक तरीके से जवाब दें। शिवराज ने सोशल मीडिया टीम से कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार और 2003 के पहले की सरकार के हालात गिनाएं और कार्यप्रणाली बताएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बताएं कि उस समय कैसे दलाली होती थी।

BJP : विपक्ष के झूठ का तुरंत और आक्रामक जवाब दें कार्यकर्ता
BJP : विपक्ष के झूठ का तुरंत और आक्रामक जवाब दें कार्यकर्ता

लगातार हो रही है मॉनिटरिंग

प्रदेश प्रभारी मुरधीधर राव ने कहा कि BJP में सोशल मीडिया की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया चुनावी कैंपेनिंग का मुख्य अंग है। बैठक में खानापूर्ति करने से बचें। आगामी चुनाव में सोशल मीडिया ही कैंपेन का मुख्य माध्यम बनेगा। बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय सोशल मीडिया आईटी इंचार्ज अमित मालवीय भी मौजूद थे।

सभी सदस्यों को दिया वॉरियर नाम

सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार को लेकर भाजपा काफी लंबे समय से तैयारी कर रही है। इसके लिए पार्टी ने सोशल मीडिया विभाग में काम करने वाले सभी सदस्यों को वॉरियर नाम दिया है। पार्टी बूथ स्तर तक दो-दो सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। इनके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट