गृहमंत्री ने दिए इंजीनियर जनार्दन को सस्पेंड करने के आदेश - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

गृहमंत्री ने दिए इंजीनियर जनार्दन को सस्पेंड करने के आदेश

गृहमंत्री ने दिए इंजीनियर जनार्दन को सस्पेंड करने के आदेश

एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के सीनियर इंजीनियर की मदद से हेमा ने बनाई थी करोड़ों की संपत्ति

भोपाल। पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में संविदा आधार पर काम करने वाली सब इंजीनियर हेमा मीणा के यहां मिली संपत्ति के मामले में यहां के प्रोजेक्ट इंजीनियर जनार्दन सिंह की मिलीभगत सामने आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जनार्दन सिंह को निलंबित करने के निर्देश दे दिए।

दरअसल, लोकायुक्त छापे के बाद हेमा मीणा के पास मिली करोड़ों की संपत्ति के पीछे जनार्दन सिंह के सहयोग की बात सामने आई है। लोकायुक्त ने मीणा के घर और फार्महाउस से पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के कुछ अन्य अफसरों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे। इनके आधार पर यह आशंका थी कि मीणा के साथ भ्रष्टाचार में कुछ और अफसर भी शामिल हो सकते हैं।

हेमा की प्रॉपर्टी का काम करने वाले ठेकेदार अमर पंडित ने डीजीपी और सीएम तक जनार्दन और हेमा के नाम से शिकायत की थी। पंडित ने शिकायत में बताया था कि उसने इंजीनियर जनार्दन सिंह और हेमा के कहने पर फार्म हाउस में निर्माण करवाया, लेकिन निर्माण कार्य का 53 लाख रुपये अब तक नहीं दिया।

गृहमंत्री ने दिए इंजीनियर जनार्दन को सस्पेंड करने के आदेश
गृहमंत्री ने दिए इंजीनियर जनार्दन को सस्पेंड करने के आदेश

लिव इन पार्टनर को अलग करवाने में था हाथ

जनार्दन ने माना है कि हेमा से उसके परिवारिक रिश्ते हैं। लोकायुक्त ने बताया कि हेमा पहले पेटी कांट्रेक्टर शंभू के साथ लिव इन में रहती थी। 2015-16 में शंभू और हेमा के रिश्तो में दरार आ गई और जनार्दन के सहयोग से दोनों अलग हो गए। दरअसल, शंभू ने ही जनार्दन से हेमा की मुलाकात करवाई थी। शंभू और हेमा के अलग होने में जनार्दन को जिम्मेदार बताया गया था। इसके बाद शंभू ने लोकायुक्त और ईओडब्लू में हेमा और जनार्दन की शिकायत की थी।

यह मिली थी संपत्ति

हेमा मीणा ने पिता के नाम पर बिलखिरिया में 20 हजार वर्ग फीट जमीन ली और वहां 1 करोड़ की लागत से मकान बनवाया। साथ ही रायसेन और विदिशा में करोड़ों की जमीन खरीदी। छापामार कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम को हेमा के फार्म हाउस पर लग्जरी कारों का जखीरा भी मिला। इसमें थार सहित कई महंगी गाड़ियां लाइन से खड़ी हुई थीं। साथ ही 100 से ज्यादा डॉग्स भी मिले। इनकी रोटी बनाने के लिए 2 लाख रुपए की मशीन भी मिली।