Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Smuggling of Gold: Free हवाई यात्रा के चक्कर में पहुंच गया जेल, विकलांग बन सोने की तस्करी कर रहा था शख्स

Smuggling of Gold: Free हवाई यात्रा के चक्कर में पहुंच गया जेल, विकलांग बन सोने की तस्करी कर रहा था शख्स

दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.13 करोड़ के Gold के साथ युवक गिरफ्तार

Gold Smuggler Arrested at Delhi Airport: फ्री के लालच ने एक शख्स को जेल पहुंचा दिया है। वह भी संगीन अपराध के मामले में। फ्री हवाई यात्रा के चक्कर में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला 25-30 साल का युवक सोना तस्करी करते हुए पकड़ा गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे दबोच लिया। उसके पास से 1.13 करोड़ रुपए का सोना बरामद हुआ है। आरोपी दुबई से दिल्ली आया था। फिलहाल उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कस्टम विभाग के अधिकारी का कहना है कि आरोपी पकड़ाने से बचने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचते ही व्हीलचेयर पर बैठ गया। जबकि, वह शारीरिक रूप से बिल्कुल फिट था। शक होने पर जब बारीकी से उसकी जांच की गई तो उसके जूते से 2.15 ग्राम Gold मिला।

Smuggling of Gold
Smuggling of Gold (image credit: twitter)

2 साल बाद आ रहा था घर

अधिकारी के मुताबिक आरोपी दो साल बाद दुबई से घर आ रहा था। ट्रेवल एजेंट से दुबई से दिल्ली का उसे मुफ्त में हवाई टिकट दिया था। बदले में उसे वह Gold दिल्ली लाना था। ट्रेवल एजेंट ने ही युवक को विकलांग बनने का नाटक करने के लिए कहा था। उसके कहे अनुसार ही वह व्हीलचेयर पर बैठा, लेकिन पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट