Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मांडू की जामा मस्जिद महल के गुंबज पर गिरी आकाशीय बिजली,1 व्यक्ती गंभीर रूप से घायल

मांडू की जामा मस्जिद महल के गुंबज पर गिरी आकाशीय बिजली,1 व्यक्ती गंभीर रूप से घायल

आशीष यादव/धार- विश्व पर्यटन नगरी मांडू के प्रसिद्ध जामा मस्जिद महल की गुमच छत पर आकाशी बिजली गिर गई जिससे महल की अंदर वाली गुमच की छत से पत्थर गिर गया अंदर गिरे कुछ पत्थर से यहां के एक कर्मचारी जख्मी हो गया वही मांडू में अक्सर आंधी और तेज बारिश के साथ यहां आकाशीय बिजली गिरने की घटना होती रहती है

कुछ वर्ष पहले भी रानी रूपमती महल पर भी बिजली गिरी थी लेकिन यहां तड़ित चालक लगने से इसका असर कम हुआ वैसे ही स्थिति आज बनी इस महल पर तड़ित चालक लगा होने से बड़ा हादसा टला वही विभाग का एक कर्मचारी मुकेश जख्मी हुआ मौके पर वहां ड्यूटी कर रहा जिसे तत्काल धार जिला अस्पताल एंबुलेंस से रवाना किया गया मौके पर भीड़ लग गई भारतीय पुरातत्व विभाग के राजू सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल मुकेश को हॉस्पिटल के लिए रवाना क्या

वही यहां लगे तड़ित चालक का भी असर नहीं हुआ
भारतीय पुरातत्व विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से यहां मांडू के मोहल्ला पर तड़ित चालक लगाई है जिससे इस महल पर भी तड़ित चालक लगा हुआ था जिसके बाद भी यह घटना मांडू में घटी आकाशी बिजली इतनी तेज थी कि परिचालक का भी असर नहीं हुआ मांडू के जामा मस्जिद महल पर

वही मांडू में 61 सुरक्षित स्मारक है
मांडू में पुरातत्व विभाग कि 61 स्मारक सुरक्षित है और सभी में विभाग ने परिचालक लगाए हुए हैं लेकिन आज मांडू की जामा मस्जिद में तडिक तलाक होने के बाद भी अकाशी बिजली से कुछ महलों के पत्थर गिरे जिससे वही के कर्मचारी को घायल अवस्था में तत्काल धार भेजा गया

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट