Mradhubhashi
Search
Close this search box.

20 मिनट में ओमिक्रॉन की पहचान करेगा स्मार्टफोन, संक्रमित व्यक्ति के पॉजिटिव या निगेटिव होने का लगेगा पता

दुनिया में बीते दिन 24.07 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 21.35 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 6,627 लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमितों के मामले में अमेरिका टॉप पर है

यहां 4.65 लाख केस मिले हैं। वहीं, भारत 2.55 लाख मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है। 1.08 लाख नए केस के साथ फ्रांस तीसरे नंबर पर है।

लेकिन अमेरिका में रिसर्चर्स ने कोविड जांच के लिए नया तरीका डेवलप किया है, जिसकी लागत बहुत ही कम है। रिसर्चर्स ने स्मार्टफोन आधारित डायग्नोस्टिक टूल डेवलप किया है। इस टूल के जरिए रैपिड टेस्ट में लगने वाले समय यानी 20 मिनट के भीतर ही RT- PCR जितनी ही एक्यूरेसी से सैंपल टेस्ट किया जा सकता है।

हार्मोनी नाम के इस टेस्ट को वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने डेवलप किया है। रिस्चर्स का कहना है कि ये टेस्ट वायरस में मौजूद जेनेटिक मैटेरियल की भी पहचान करता है। जिस वजह से ओमिक्रॉन वैरिएंट का भी आसानी से पता लगाया जा सकता है।

RT- PCR टेस्ट में कई घंटे लगते हैं जबिक हार्मोनी किट 20 मिनट से भी कम समय में और उसी एक्यूरेसी के साथ रिपोर्ट दे देता है। टेस्ट में स्मार्टफोन को कम लागत वाले डिटेक्टर से कनेक्ट कर यूज किया जाता है। डिटेक्टर में टेस्ट सैंपल को रखा जाता है। ऑपरेट करने के 20 मिनट के बाद ही स्मार्टफोन पर संक्रमित व्यक्ति के पॉजिटिव या निगेटिव होने का पता चलता है।

इस बीच WHO के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम ने कोरोना महामारी पर बड़ा बयान दिया है। टेड्रोस ने कहा कि ओमिक्रॉन को कोरोना का आखिरी वैरिएंट समझना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर महामारी से बचने के लिए बड़े पैमाने पर उपाय किए जाते हैं तो 2022 के आखिर तक यह खत्म हो सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट