Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस महीने हो सकती है Skoda Rapid Matte Edition लॉन्च

Skoda Rapid Matte Edition को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था और अब इस मॉडल को सितंबर के अंत तक लाया जा सकता है। Skoda Rapid के इस ख़ास एडिशन में सभी तरह मैट रंग का उपयोग किया गया है, साथ ही कई जगह पर ओरेंज एक्सेंट दिया गया है, जिस वजह से यह बेहद आकर्षक लगती है, साथ ही इस ख़ास एडिशन में कई अतिरिक्त चीजें दी जानी है।

अनुमान है कि Skoda Rapid Matte Edition में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं जो कि इसकी बाहरी खूबसूरती को और भी निखारते हैं। बात करें इंटीरियर की तो इसे भी अपडेट किया जाएगा, इसमें नई अपहोल्स्ट्री देखनें को मिल सकती है। इसके टॉप मॉडल मोंटे कार्लो में ऑटोमेटिक हेडलाइट, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कूल्ड ग्लवबॉक्स, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर आदि दिया गया है। यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसे इस ख़ास रंग में उपलब्ध कराया जायेगा। हालांकि हाल ही में सामने आई तस्वीरों में देखा गया है कि इसके रेड एक्सेंट की जगह पर बॉडी का रंग या फिर ग्लॉस ब्लैक रंग का उपयोग किया गया है। यह हाईलाइट ORVM, बूट लिड, बूट लिप व ब्रेक कैलिपर्स पर दिए गये है।

टर्बो पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी का पॉवर व 175 न्यूटन

रैपिड मोंटे कार्लो में 1.0 लीटर टीएसआई इंजन लगाया गया है। यह 999 सीसी, 3 सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी का पॉवर व 175 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। यह समान इंजन इस एडिशन में भी लगाया जा सकता है। इसमें एमआईडी स्क्रीन दिया जाएगा जो तापमान, ट्रिप्स, डिस्टेंस टू एम्प्टी, क्लॉक, माइलेज आदि की जानकारी देता है। एमआईडी स्क्रीन के दोनों तरफ अनालोग स्पीडोमीटर व टैकोमीटर को रखा जाएगा। साथ ही अन्य एडिशन की तरह इसमें भी शानदार स्पेस देखनें को मिल सकता है।

माइलेज की बात

रैपिड टीएसआई शहर में करीब 12 – 14 किमी/लीटर तथा हाईवे पर करीब 18 – 20 किमी/ली का माइलेज देती है। इसका मलतब है कि 55 लीटर के फुल टैंक पर यह कार आसानी से 500 किमी का सफर कर सकती है। नए एडिशन में भी यह माइलेज हमें मिल सकता है। स्कोडा रैपिड कंपनी की लोकप्रिय सेडान है जिसे कई खास एडिशन में लाया जा चुका है, अब कंपनी एक और एडिशन इसमें जोड़ने जा रही है। रैपिड के इस नए एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले थोड़ी अधिक हो सकती है, अब देखना होगा कंपनी इसमें कितनी वृद्धि करती है। हाल ही में Skoda Auto ने नॉन-मेट्रो स्थानों में कॉम्पैक्ट वर्कशॉप खोलने की घोषणा की है। इन कॉम्पैक्ट वर्कशॉप को इन स्थानों में बिक्री और डीलर शाखाओं के साथ शामिल किया जाएगा और ग्राहकों की बिक्री के बाद की सर्विस आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट