Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शिवराज सरकार ने की बड़ी घोषणा, किसानों का ब्याज होगा माफ, जानें कब से भरे जाएंगे आवेदन

शिवराज सरकार ने की बड़ी घोषणा, किसानों का ब्याज होगा माफ, जानें कब से भरे जाएंगे आवेदन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज ने किसानो को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि जो किसान फसल लोन के डिफॉल्टर हो गए हैं और खाद-बीज नहीं उठा पा रहे हैं, उनके लिए अब शिवराज सरकार अब उनका ब्याज माफ करने की योजना लाये हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा की अब किसान भाइयों के ब्याज की राशि सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री शिवराज योजना की यह शुरुआत अपने सागर दौरे में करेंगे।इससे प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा होगा. देश के 11 लाख से अधिक किसानों की ₹2,123 करोड़ की ब्याज राशि माफ होगी.

शिवराज सरकार ने की बड़ी घोषणा, किसानों का ब्याज होगा माफ, जानें कब से भरे जाएंगे आवेदन
शिवराज सरकार ने की बड़ी घोषणा, किसानों का ब्याज होगा माफ, जानें कब से भरे जाएंगे आवेदन

शिवराज सरकार : 26 मई को किसानों को डिफॉल्ट फ्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के आवेदन भरवाए जाएंगे। इसके बाद किसानों के आवेदनों की जांच होगी और महीने के अंत तक बैंकों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। समितियों के जरिए 26 मई को किसानों को डिफॉल्ट फ्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा। किसानो के लिए योजना की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2023 रखी गई है। वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस योजना के तहत जिला सहकारी केंद्रीय बैंको से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के ऐसे किसान जिन पर 31 मार्च 2023 की स्थिति में मूलधन एवं ब्याज सहित कुल 2 लाख रुपये देना बाकी हैं और जो डिफाल्टर हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट