Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आज से कोटेश्वर तीर्थ पर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा

आज से कोटेश्वर तीर्थ पर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा

3 लाख लोगों के आने का अनुमान, कोटेश्वर तीर्थ आवाजाही करने के लिए 10 अलग-अलग मार्गों की व्यवस्था

धार। कोटेश्वर तीर्थ पर सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा 24 मार्च से शुरू होने जा रही है। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने से लेकर आवाजाही करने तक के मार्ग की व्यवस्था लगभग पूर्ण हो चुकी है। संभावना है कि यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुुंचेंगे।

इस कारण वाहनों के पार्किंग स्थल, कथा पांडाल तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को लगभग एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। इस रास्ते में किसी प्रकार के वाहन भी आवाजाही नहीं कर पाएंगे। पं. मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन इस विधानसभा क्षेत्र में पहली बार हो रहा है।

बदनावर विधानसभा के कोंद के पास पहाड़ों की तलहटी में बसे कोटेश्वर महादेव पर वैसे तो 12 महीने भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन यहां पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने से देशभर से लोग कथा सुनने पहुंचेंगे। कथा 24 से 28 मार्च तक चलेगी। कथा का आयोजन शिवकुमार सिंह सिसोदिया व प्रदीप पांडे की स्मृति में इंदौर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शरदसिंह सिसोदिया करवा रहे हैं। कोटेश्वर धाम पर आयोजन को लेकर के तैयारियां अंतिम दौर में हैं। श्रद्धालुओं के कथा श्रवण करने के लिए दो डोम बनाए गए हैं। 1,62000 वर्ग फीट में भक्तों की बैठने की व्यवस्था की गई है। आयोजन में 12 एलईडी लगेगी और 450 पंखे लगाए गए हैं।

320 फीट में तैयार हुआ मंच
प्रशासनिक अधिकारियों, व्यवस्थापकों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कथा पंडाल सहित आसपास के क्षेत्र में करीब 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए 2000 कार्यकर्ता लगाए गए हैं, जो भोजन से लगाकर पंडाल, जल व्यवस्था और तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं देखेंगे। बजरंग दल के 50 कार्यकर्ता सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। वहीं जंबो कूलर भी पंडाल में लगाए जाएंगे। मंच पर जंबो एसी का उपयोग किया गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 600 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। आयोजन में सबसे बड़ी बात यह है कि पांडाल में पेयजल की व्यवस्था महिला मंडल संभालेगा। वही प्रतिदिन संध्या आरती में 500 वीआईपी, वीआईपी श्रद्धालु आरती का लाभ ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट