Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बायकॉट जैसा कुछ नहीं, जनता को जो पसंद आए देखने पहुंच जाती है

बायकॉट जैसा कुछ नहीं, जनता को जो पसंद आए देखने पहुंच जाती है

किशोर कुमार के समाधि स्थल पर पहुंचे अनूप जलोटा बोले-

खंडवा। खंडवा में हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की समाधि पर पहुंचकर भजन गायक अनूप जलोटा ने नमन किया। उन्होंने यहां सरकार से गुहार लगाई कि समाधि स्थल की तरह किशोर कुमार के पैतृक घर को भी सहेजा जाए। यहां उन्होंने किशोर कुमार के गीत गुनगुनाए और कहा कि नए कलाकार भी उन्हें गुनगुनाते हैं, मैं भी आज खंडवा की भजन संध्या में उनके गीत गाऊंगा। अनूप जलोटा ने कहा कि फिर से बिग बॉस में जाने का मौका मिले तो अब कैटरीना कैफ को साथ लेकर जाऊंगा।

खंडवा में भजन संध्या में प्रस्तुति देने पहुंचे अनूप जलोटा ने किशोर कुमार समाधिस्थल पर मीडिया से बात करते हुए पठान, नाटू-नाटू, कुमार विश्वास के मुद्दे पर भी बात की। बॉलीवुड में बॉयकॉट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बायकॉट जैसा कुछ नहीं होता, जनता को जो पसंद होता है, उसे देखने वो जरूर थिएटर तक जाती है।

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…
उन्होंने कहा ‘पठान’ फिल्म देखने में लोगों को मजा आया, इसलिए वो हिट हुई। नाटू-नाटू गाने को आॅस्कर अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि उसके म्यूजिक डायरेक्टर को मैंने व्यक्तिगत भी बधाई दी। ‘बिग बॉस’ में जब जलोटा ने कैटरीना के साथ जाने की बात कही तो खूब ठहाके लग पड़े। उन्होंने यहां कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना… गाना भी गुनगुनाया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट