Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तरुणाई की केंद्र सीएम शिवराज ने मप्र के युवाओं के लिए की नई युवा नीति की घोषणा, बेरोजगारों को ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार रुपए महीना देगी सरकार

युवाओं का केंद्र...: सीएम शिवराज ने मप्र के युवाओं के लिए नई युवा नीति का ऐलान किया, बेरोजगारों को ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार रुपये महीने देगी सरकार

भोपाल। अपने चौथे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने के मौके पर गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मोतीलाल लाल नेहरू स्टेडियम में एमपी यूथ महापंचायत 2023 का आयोजन कर प्रदेश के लिए नई युवा नीति की घोषणा की। इस युवा नीति का फायदा उन युवाओं को मिलेगा जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, लेकिन अभी उन्हें नौकरी नहीं मिली है।

12वीं पास या ग्रेजुएट ऐसे युवाओं को सरकार विभिन्न उद्योगों में ट्रेनिंग दिलवाएगी। इस एक साल की ट्रेनिंग के दौरान इन युवाओं को राज्य सरकार 8 हजार रुपए महीना देगी। इस योजना की शुरुआत 1 जुलाई से होगी। मुख्यमंत्री ने इस योजना को मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना नाम दिया है।

सभी सेक्टर में मिलेगी ट्रेनिंग

युवाओं को इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, इलेक्ट्रॉनिक, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित अन्य कई क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिलाने का काम सरकार करेगी। इसमें उद्योग व सर्विस सेक्टर समेत सभी सेक्टर शामिल हैं। उन संस्थानों का नाम भी बताया जाएगा जहां पद रिक्त हैं।

1 जून से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए 1 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन यूथ पोर्टल पर होंगे। रजिस्ट्रेशन होने के बाद चुने गए युवाओं का उनके द्वारा चुने गए सेक्टर में एक साल के लिए प्रशिक्षण होगा। सरकार की कोशिश रहेगी कि इस प्रशिक्षण के दौरान इन युवक-युवतियों को वहीं या अन्य किसी कंपनी में नौकरी मिल जाए। ताकि युवाओं को भटकना न पड़े।

रजिस्ट्रेशन कारने के लिए समय सीमा नहीं

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए 1 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे, लेकिन इसके लिए कोई समय सीमा नहीं रखी गई है। यानी युवा 1 जून के बाद कभी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

15 से 29 साल के युवा होंगे पात्र

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए 15 से 29 साल के युवा पात्र होंगे। सीएम ने इसे विश्व की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना बताया है।

1 जुलाई 2023 से मिलने लगेंगे पैसे

जो युवा 1 जुलाई से पहले युवा कौशल कमाई योजना के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन करा लेंगे, उन्हें 1 जुलाई 2023 से पैसे मिलने लगेंगे।

कंपनी देगी अलग से पैसे

सीएम ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते से काम नहीं चलता। हम एक पोर्टल बनाएंगे। हम युवाओं को वह सब सिखाएंगे जिसकी उद्योगों को जरूरत होती है। सरकार कम से कम 8000 रुपए देगी। वहीं इन युवाओं को कंपनी अलग से पैसा देगी।

5 अप्रैल तक बन जाएगा युवा आयोग

सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश में युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रैल तक कर दिया जाएगा। युवा आयोग युवाओं की समस्या सुनेगा। इसके अलावा अगले साल से अलग से युवा बजट लाया जाएगा।

मेधावी योजना की आय सीमा बढ़ाई

सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री मेधावी योजना बनाई। उसमें हमने तय किया कि यदि प्रदेश के छात्र-छात्राओं का उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन होता है तो उनकी फीस सरकार भरेगी। सीएम ने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री मेधावी योजना की आय सीमा छह लाख रुपए थी, इसे बढ़ाकर अब मैं आठ लाख रुपए महीना कर रहा हूं।

नीट के रिजल्ट की दो लिस्ट बनेगी

सीएम ने यह भी कहा है कि मेडिकल कॉलेज में नीट के माध्यम से एडमिशन होते रहे हैं। इसके चलते सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे नीट में सही प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इसके लिए हमने इस व्यवस्था में बदलाव करने का फैसला किया है। इसके तहत आगे से नीट के रिजल्ट की दो लिस्ट बनाई जाएगी। एक तो सामान्य लिस्ट रहेगी और दूसरी लिस्ट सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत का आरक्षण देकर बनाई जाएगी। 95 प्रतिशत सामान्य नीट के आधार पर लिस्ट बनेगी।

1 लाख 24 हजार सरकारी नौकरियां

सीएम शिवराज ने कहा कि इस साल सरकार1 लाख 24 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां कर रही है। 50 हजार भर्तियां हो गई हैं।

वन टाइम परीक्षा शुल्क

सीएम ने एक बड़ी घोषणा यह भी की कि अभी व्यवस्था यह है कि अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग फार्म भरने के साथ ही अलग-अलग परीक्षा शुल्क देना होता है। लेकिन अब इन परीक्षाओं के लिए एक बार ही परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। हर परीक्षा के लिए अलग-अलग शुल्क की जरूरत नहीं होगी।

दिल्ली में मप्र भवन में ठहर सकेंगे सकेंगे परीक्षार्थी

सीएम ने ऐलान किया है कि यदि मध्यप्रदेश के परीक्षार्थी दिल्ली में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएंगे तो उनके लिए मध्यप्रदेश भवन में ठहरने की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।

स्कूलों में जरूरी होगा खेल का पीरियड
सीएम ने बताया कि प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए इस साल 750 करोड़ का बजट बनाया गया है। अब हर साल खेलो एमपी यूथ गेम्स होंगे। स्कूलों में खेल का पीरियड जरूरी होगा। हर गांव में योग शिक्षा की व्यवस्था होगी और हर गांव में खेल मैदान बनेगा।

विदेशी भाषाओं के लिए शुरू होंगे कोर्स
सीएम ने कहा कि अलग-अलग भाषाएं सीखने से रोजगार के अवसर बढ़ जाते हैं। इसलिए हमारी सरकार ने तय किया है कि जो बच्चे जर्मन, जापानी, आधि भाषाएं सीखना चाहेंग उनके लिए कोर्स शुरू किया जाएगा। साथ ही 100 करोड़ का स्टूडेंट इनोवेशन फंड भी बनाया जाएगा। हर जिले में विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र भी बनाए जाएंगे। इनमें सभी लाइब्रेरी, डिजिटल स्टूडियो, हॉस्टल, करियर गाइडेंस जैसी सुविधाएं होंगी।

कलाकारों को हर माह 3 हजार रुपए
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय लोक कला को बढ़ावा देने का काम कर रही है। इसके तहत प्रदेश के एक हजार कलाकारों को 3 हजार रुपए माह की फेलोशिप दी जाएगी। साथ ही प्रदेश और संस्कृति को जानने के लिए युवा अनुभव यात्रा भी कराई जाएगी।

बच्चों और युवाओं को नशे से बचाएंगे
सीएम ने बच्चों और युवाओं के विकास में बाधक नशे और नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि नशे के कारण बच्चे और युवा तनाव में आ जाते हैं। इसके चलते आत्महत्या के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रखना सबसे बड़ी जरूरत है। साथ ही नशे के कारोबारियों को तबाह करने की भी जरूरत है। प्रदेश में शराब दुकानों के साथ खुले सारे अहाते 1 अप्रैल से बंद कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट