Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शिव भक्तों ने निकाली प्रतीकात्मक कावड़ यात्रा

बड़वानी। कोरोना महामारी का प्रकोप पिछले कई महीनों से आम जनजीवन पर छाया हुआ है। त्योहारों और उत्सवों का रंग भी कोरोना के कारण फीका बना हुआ है। इसी कड़ी में श्रावण में धूमधाम से निकाले जाने वाली कावड़ यात्रा को मध्य प्रदेश के बड़वानी में केवल प्रतीकात्मक रूप से निकाला गया।

बतादें कि बड़वानी में श्री राम धर्म जागरण समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा को इस साल प्रतीकात्मक रूप से निकाला गया। यात्रा के संयोजक और भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव का कहना है कि जुलवानिया से ओमकारेश्वर कावड़ यात्रा हर साल निकाली जाती है। इसीलिए इस क्रम को बनाए रखने के लिए समिति के केवल 14 सदस्य जुलवानिया से ओमकारेश्वर तक पदयात्रा करेंगे और भगवान ओंकार का जलाभिषेक करेंगे।

बड़वानी से मृदुभाषी के लिए तरुण कुमार गोले की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट