Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैलेंटाइन डे के विरोध में शिवसेना ने कसी कमर, सार्वजनिक स्थलों पर कपल्स मिले तो कराएंगे शादी

भोपाल। वेलेंटाइन डे के करीब आते ही शहर के हिंदू वादी संगठन ने भी इसके विरोध को लेकर कमर कस ली है।इसी क्रम में शिवसेना जिलाध्यक्ष कुलदीप तिवारी शिवसेनिकों के साथ हबीबगंज थाने पहुंचे जहां उन्होंने वेलेंटाइन डे को संस्कृति का विरोधी बताकर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उन्होंने शिवसेनिकों के साथ वेलेंटाइन डे के विरोध में जमकर नारेबाजी की।साथ ही उन्होंने चेताते हुए कहा कि वेलेंटाइन डे की आड़ में सार्वजनिक स्थलों पर जिस तरह अश्लीलता फैलाई जा रही है शिवसेना उसका विरोध करती है।

कुलदीप तिवारी ने कहा कि हुक्का लाउंज और पब की आड़ में लव जिहाद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वेलेंटाइन डे पर सार्वजनिक स्थलों और पार्क में कोई कपल मिला तो शिवसेना बैंड–बाजे और घोड़े के साथ उनकी शादी करवाने को तैयार रहेगी।इस दौरान शहर में लगभग 500 शिवसैनिक तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट