Mradhubhashi
Search
Close this search box.

BMW की हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कूपे कार भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

लग्जरी कार निर्माता BMW ने गुरुवार को भारत में अपनी लेटेस्ट M मॉडल एम4 कॉम्पिटिशन कूप को लॉन्च किया है.

कंपनी ने बताया कि BMW M4 Competition Coupe की एक्स शोरूम कीमत 1.43 करोड़ रुपये है. जर्मन लग्जरी कार निर्माता भारत में इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कूपे को पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में बेचेगी।

इस कार में लेटेस्ट एम ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ एक नया 3.0-लीटर स्ट्रेट-6 इंजन मिलता है। यह इंजन 510 hp का पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार सिर्फ 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इसमें 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स मिलता है।

नई BMW M4 Competition स्काईस्क्रेपर ग्रे, पोर्टिमाओ ब्लू, ब्लैक सैफायर, साओ पाउलो येलो, टोरंटो रेड और अल्पाइन व्हाइट नॉन-मेटालिक जैसे रंगों में उपलब्ध है। साथ ही, बीएमडब्ल्यू इंडिया वैकल्पिक मैटेलिक पेंट फिनिश की पेशकश कर रही है।

ये हैं – तंजानाइट ब्लू, द्रविड़ग्रे, एवेंट्यूरिन रेड, फ्रोजन ब्रिलियंट व्हाइट, फ्रोजन पोर्टिमाओ ब्लू। इसके अलावा, ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल स्पेशल पेंटवर्क्स जैसे फ्रोजन ऑरेंज, फ्रोजन ब्लैक, फ्रोजन डीप ग्रे भी पेश कर रहा है।

सिर्फ एक्सटीरियर ही नहीं, बल्कि वाहन निर्माता BMW M4 Competition के केबिन के लिए भी कई अपहोल्सट्री ऑप्शन पेश कर रहा है। इनमें यास मरीना ब्लू, क्यातामी ऑरेंज, सिल्वरस्टोन, ब्लैक के कंबिनेशन में एक्सटेंडेड कंटेंट्स के साथ एम लेदर ‘मेरिनो’ शामिल है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट