Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लीना की नई पोस्ट में शिव-पार्वती पी रहे सिगरेट, 5 दिन से देवी काली के पोस्टर पर विवाद जारी

लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। देशभर में लोग काली मां के सिगरेट पीने वाली तस्वीर पर खासे गुस्से में हैं। एक तरफ लीना मणिमेकलई के खिलाफ देश के पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ डायरेक्टर लीना ने एक और तस्वीर शेयर कर इस विवाद की आग में घी का काम कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर भी बवाल खड़ा हो गया है।

काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक और विवादित तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने शिव और पार्वती के गेटअप में दो कलाकार दिखाएं हैं, शिव सिगरेट पी रहे हैं और पार्वती अपने सिगरेट को लाइटर से जलाती नजर आ रहीं हैं। ये दोनों की कलाकार गेटअप में हैं।

लीना के पोस्ट आते ही भाजपा नेता और यूजर्स भड़क गए और सोशल मीडिया पर उनको जमकर खरीखोटी सुनाई। यूजर्स ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप भी लगाया। लीना ने यूजर्स के गुस्से को देखते हुए एक और पोस्ट शेयर किया। यह पोस्ट सुबह 9.41 मिनट पर की गई, जिसमें लीना ने लिखा- देश सबसे बड़ी डेमोक्रेसी से हेट मशीन बन चुका है। लोग मुझे सेंसर करना चाहते हैं। इस समय मैं कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।

लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर को लेकर 2 जुलाई से विवाद चल रहा है। दरअसल, लीना ने कनाडा के टोरेंटो में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर हुआ था। जिसमें मां काली बनी एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा भी दिखाया गया है। 2 जुलाई को इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। कई यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और उन्हें अरेस्ट करने की मांग की है।

काली के पोस्टर विवाद में 4 जुलाई को TMC सांसद महुआ मोइत्रा की एंट्री हुई। मोइत्रा ने कहा कि धर्म की आजादी सभी को होनी चाहिए। तारापीठ में मां काली को शराब चढ़ाया जाता है। मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। महुआ के इस बयान पर हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद TMC ने खुद को इससे किनारा कर लिया। काली के पोस्टर पर बयान देने के बाद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं मध्य प्रदेश में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद महुआ ने कहा कि वे डरने वाली नहीं हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट