Mradhubhashi
Search
Close this search box.

10वीं -12वीं की पूरक परीक्षा का 20 दिन में करना होगा मूल्यांकन

इंदौर। तीन दिन पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षाएं खत्म हुई है। नगर निगम चुनाव की वजह से अभी मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं होगा। मतदान के बाद विद्यार्थियों की कापियां जांची जाएंगी। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से प्रत्येक जिले को 20 दिन के भीतर मूल्यांकन पूरा करने को कहा गया है। अधिकारियों के मुताबिक जुलाई-अगस्त के बीच रिजल्ट आएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून को करवाई। एक दिन में ही सारे विषयों के प्रश्न पत्र रखे गए थे। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इंदौर जिले से 4124 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, लेकिन 3300 विद्यार्थी ही परीक्षा देने के लिए केंद्र पहुंचे थे। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 जून से 2 जुलाई के बीच हुई। इसमें 4840 में से 3659 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश में 6 जुलाई को कई शहरों में नगर निगम के चुनाव हैं। इसलिए मतदान होने के दो दिन बाद उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का काम शुरू किया जाएगा।

जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की मूल्यांकन के काम में मदद ली जाएगी। प्रत्येक जिलों को कापियां जांचने के लिए 20 दिन का समय दिया गया है। मूल्यांकन खत्म होते ही विद्यार्थियों के नाम शिक्षा मंडल को भेजेंगे। साफ्टवेयर में दो से तीन दिन में अंकों को अपलोड करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी एम व्यास का कहना है रिजल्ट जारी करने को लेकर मंडल ने जुलाई अंतिम सप्ताह से लेकर अगस्त तक की डेडलाइन दे रखी है। 5 अगस्त तक 10वीं-12वीं का रिजल्ट आएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पहले 12वीं का रिजल्ट घोषित होगा ताकि स्नातक पाठ्यक्रम के लिए कालेजों में प्रवेश लेने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी पूरक परीक्षा में उपस्थित नहीं थे। वे अगले साल परीक्षा में बैठ सकेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट