Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Shiv Navratri 2021: पांचवे दिन होल्कर मुखौटे से हुआ महाकाल का श्रंगार, छठे दिन होगी ऐसी छटा

उज्जैन। बारह  ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि के पांचवे दिन भगवान शिव का होल्कर मुखौटे के रूप में श्रंगार किया गया । दरअसल उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिवरात्रि के पहले शिव नवरात्रि मनाये जाने की परम्परा है और पुरे भारत वर्ष में महाकाल मंदिर में ही इस तरह के विधि-विधान का निर्वहन किया जाता है । बाबा महाकाल का होल्कर मुखोटे के रूप में श्रंगार देख कर श्रद्धालु अभिभूत हुए हैं। 

महाकाल में उत्सवी माहौल

उज्जैन के महाकाल मंदिर में इन दिनों उत्सवी माहौल है। बाबा दूल्हा  बाबा महाकाल का प्रतिदिन मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है। शनिवार को यहाँ महाकाल मंदिर में मनाई जा रही शिव नवरात्रि के पांचवे दिन बाबा महाकाल का दूल्हा स्वरूप में होल्कर के मुखोटे के स्वरूप में श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल को लाल रंग के वस्त्र पहनाए गए बाबा महाकाल को फूलों की माला पहनाई गई।

महाकाल बनेंगे दूल्हा

महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। पूरे नौ दिन का तक ये उत्सव चलता है। भगवान महाकाल का दूल्हा स्वरूप में श्रृंगार किया जाता है और एकादश ब्राह्मण रुद्र पाठ करते हैं। इस दौरान भक्त बाबा के नित नए स्वरूप का दर्शन करते हैं। बाबा महाकाल का छठे दिन मन महेश के रूप में आकर्षित श्रंगार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट