///

Share Market Update: बजट के बाद शेयर बाजार में उछाल, पहली बार 50 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स

नई दिल्ली
शेयर बाजारों में बजट के दिन से शुरू हुई तेजी बुधवार को भी जारी रही। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 50 हजार अंक के ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 458 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 50256 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142 यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ अपने नए रिकॉर्ड 14790 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 7.3 फीसदी की उछाल आई।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 50526.39 अंक का उच्चतम और 49515.88 अंक का न्यूनतम स्तर छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। इंडसइंड के अलावा पावर ग्रिड और डीआरएल के शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहे। दूसरी ओर आईटीसी, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। निफ्टी 3 दिन में 8 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है।

सुबह का सत्र
शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 50,231 अंकों का उच्चतम स्तर और 49,515 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया। वहीं दूसरी ओर पिछले सत्र में 14,647 अंकों के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी आज 107 अंकों की तेजी के साथ 14,754 अंकों के स्तर पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 14,754 अंकों का उच्चतम स्तर और 14,574 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया।

कल भी शेयर बाजार में दिखी थी शानदार तेजी
बजट की वजह से सोमवार को शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी आई थी, जो मंगलवार को भी बरकरार रही। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 1197 अंक यानी 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 49797.72 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 367 अंक यानी 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 14648 अंक पर जा पहुंचा। बजट के दिन बीएसई सेंसेक्स 2314.84 अंक यानी 5 फीसदी की बढ़त के साथ 48600.61 पर बंद हुआ। निफ्टी 646.60 यानी 4.74 फीसदी की बढ़त के साथ 14281.20 अंक पर बंद हुआ। बजट से पहले लगातार 6 दिन शेयर बाजार में गिरावट आई थी।