Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rihanna के tweet ने मचाया बवाल, Ministry Of External Affairs ने जारी किया ये notification

Rihanna के tweet ने मचाया बवाल, Ministry Of External Affairs ने जारी किया ये notification

बुधवार को American Singer Rihanna ने tweet कर किसान आंदोलन पर चिंता जताते हुए लिखा, “ Why aren’t we talking about this?!”। दरअसल किसान आंदोलन की बढ़ती गर्मी देख दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा निलम्बित कर दी है। इसी कड़ी में इंटरनेट पर ये फ़ोटो वाइरल हो रहे थे :

इसी कड़ी में Ministry of External Affairs ने ये notification जारी कर दिया :

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से ही लोगों और बुद्धिजीवियों की राय बटी हुई नज़र आ रही है। कोई प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी बता रहा है तो कोई अन्नदाता कह रहा है। इसी कड़ी में प्रदर्शन कर रहे किसानों के पक्ष में जब से इंटरनेशनल सिंगर रिहाना उतरी हैं, तब से इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है। रिहाना के एक ट्वीट ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। रिहाना ने ट्विटर पर किसानों का समर्थन करते हुए लिखा, “हम लोग इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?!” इसके बाद तमाम इंटरनेशनल हस्तियों ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रियाएँ देना शुरू कर दिया है। लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाली कंगना रनौत ने भी विवादित ट्वीट किया। कंगना ने लिखा कि कोई इस बारे में बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं हैं वे आतंकवादी हैं। ये लोग भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि चीन जैसा देश हमारे देश पर कब्जा कर रहे। साथ ही रिहाना को बेवकूफ कहा। हालाँकि रिहाना के समर्थन में स्वीडिश पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थन्बर्ग ने रिहाना का साथ दिया है। ग्रेटा ने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि हम सब भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुट खड़े है। यहीं नहीं पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने रिहाना के ट्वीट का समर्थन करते हुए गाना बना दिया। जिसके बाद ट्विटर पर कंगना और दिलजीत आमने सामने आगये और इनके बीच जुबानी जंग छिड़ गयी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट